Move to Jagran APP

Kanpur Violence Latest News : तीन मुकदमों में 36 नामजद और हजारों अज्ञात, अबतक 22 की गिरफ्तारी, एनएसए व गैंगस्टर की होगी कार्रवाई

कानपुर के परेड नई सड़क पर उपद्रव में पुलिस ने तीन मुकदमों में 36 नामजद व हजारों अज्ञात शामिल हैं अबतक 22 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस आयुक्त ने उपद्रवियों पर एनएसए व गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ संपत्ति जब्त करने की बात कही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sun, 05 Jun 2022 02:24 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jun 2022 02:24 PM (IST)
Kanpur Violence Latest News : तीन मुकदमों में 36 नामजद और हजारों अज्ञात, अबतक 22 की गिरफ्तारी, एनएसए व गैंगस्टर की होगी कार्रवाई
कानपुर बवाल में अबतक 22 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। नई सड़क और दादा मियां का हाता में उपद्रव करने वाले उपद्रवियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर जैसी कार्रवाई के तहत संपत्ति भी जब्त की जाएगी। थाना बेकनगंज में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें 36 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज दो मुकदमों में 450 जबकि घायल की तहरीर पर हजारों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 22 आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया है।

loksabha election banner

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने शुक्रवार को बताया कि पहला मुकदमा थाना प्रभारी बेकनगंज नवाब अहमद ने दर्ज कराया, जिसमें 34 नामजद किए हैं। दूसरा मुकदमा दारोगा आरिफ रजा ने कराया, जिसमें 19 नामजद और 450 अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं। तीसरा मुकदमा चंद्रेश्वर हाता निवासी मुकेश ने दर्ज कराया, जिसमें हजारों की भीड़ को आरोपित बनाया गया है। दो मुकदमों में कई नाम समान हैं। कुल मिलाकर 36 नामजद आरोपितों के नाम सामने आए हैं। उपद्रवियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148,149,153, 307, 323, 332, 333, 336, 353, 427, 504, 506, 7 सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अब तक इन 22 की हो चुकी है गिरफ्तारी

1- हयात जफर हाशमी निवासी प्रेमनगर थाना चमनगंज

2- जावेद अहमद खान निवासी कादरी हाउस तलाक महल बेकनगंज

3- मोहम्मद राहिल निवासी नई सड़क थाना बेकनगंज

4- मोहम्मद सुफियान निवासी शौकत अली पार्क थाना बजरिया

5- नासिर निवासी ईदगाह कालोनी थाना कर्नलगंज

6- आशिक अली पुत्र निवासी बकरमंडी छेदी शाह की तकिया थाना कर्नलगंज

7- मोहम्मद आकिब निवासी रेडीमेड मार्केट थाना बेगमगंज

8- मोहम्मद साजिद निवासी हीरामन का पुरवा थाना बेगमगंज

9- अनस निवासी अहमदनगर मदीना मस्जिद थाना जाजमऊ

10- शाहिद निवासी तलाक महल थाना बेकनगंज

11- बिलाल निवासी मीरपुर कैंट थाना रेल बाजार

12- हाजी मोहम्मद नासिर निवासी बेकनगंज

13- हबीब निवासी मोहम्मद अली पार्क चमनगंज

14- रहमान निवासी दलेल पुरवा थाना चमनगंज

15- मोजम सारिक निवासी हलीम कंपाउंड थाना बेकनगंज

16- जीशान निवासी हीरामन का पुरवा

17-सफी निवासी हीरामन का पुरवा बेगमगंज

18- शहरयान निवासी हीरामन का पुरवा बेगमगंज

19-आदिल निवासी बेकनगंज

20- इमरान कालिया निवासी नाजिर बाग बेकनगंज

21- अइर्फत निवासी कुली बाजार थाना अनवरगंज

22- इसराइल निवासी हीरामन का पुरवा थाना बेगमगंज

दोनों मुकदमों में इन 36 है नामजद : हयात जफर हाशमी, एहतिशाम काबाड़ी, जीशान, आकिब, निजाम कुरैशी, आदिल, इमरान कालिया, शहरयान, यूसुफ मंसूरी, आमिर जावेद, मुदस्सिर, मोहम्मद आजाद, जीशान एवेंजर, अब्दुल शकील, इरफान चड्डी, शेरा, सफी, अरफित आसिफ, इसराइल, अकील खिचड़ी, अदनान, परवेज चिक्कन, शादाब, इशरत अली, मोहम्मद राशिद, अलीशान, नासिर, आशिक अली, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद साजिद, अनस, शाहिद, बिलाल, हाजी मोहम्मद नासिर, हबीब, रहमान।

-शहर की शांति और कानून व्यवस्था को खराब करने वाले एक-एक आरोपी को चिह्नित कर सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सभी पर एनएसए और गैंगस्टर जैसी सख्त कारवाई करने के साथ ही संपत्ति की भी जांच करके उसे कुर्क किया जाएगा। -विजय सिंह मीना, पुलिस आयुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.