कानपुर, जागरण संवाददाता। बिल्डर हाजी वसी के कारोबारी सहयोगी बताए जा रहे मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल हसीब विदेश जाने की तैयारी में हैं। वह पासपोर्ट नवीनीकरण कराने चमनगंज थाने पहुंचे, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
नई सड़क उपदव्र में अब्दुल हसीब का नाम बिल्डर हाजी वसी के सहयोगी के रूप में सामने आ रहा है। आरोप है कि हाजी वसी ने हसीब की मदद से ही हलीम कालेज की जमीन पर कब्जा करके उसपर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कराया और करोड़ों रुपये कमाए।
पिछले दिनों वसी से हसीब के संबंधों को लेकर एक गुमनाम पत्र भी पुलिस को मिला था। अब एक बार फिर से हसीब का नाम चर्चाओं में है। अब्दुल हसीब वैसे तो नैनीताल में रहते हैं, लेकिन मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं। गुरुवार को वह चमनगंज थाने पहुंचे तो उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया और दावा किया गया कि नई सड़क उपद्रव मामले में हसीब से पूछताछ की गई।
हालांकि, जब अब्दुल हसीब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने थाने गए थे। नई सड़क उपद्रव मामले में उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई है।
a