UPTTI के विशेषज्ञाें ने बनाया खास किस्म का कपड़ा, कड़ी धूप में बनेगा 'कवच’, बेअसर रहेंगी UV किरणें

यूपीटीटीआइ इस तकनीक को पेटेंट कराने जा रहा है जबकि रिसर्च को पोलैंड के जर्नल में प्रकाशित किया गया है। प्रो. अरुण सिंह गंगवार ने प्रो. प्रशांत विश्नोई और प्रो. मुकेश सिंह के सहयोग से तकनीक विकसित की है।