Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहीन से जुड़े J&K के 6 सीनियर रेजिडेंट की खंगाली जा रही फाइल, जांच के घेरे में 400 से ज्यादा डॉक्टर

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:07 PM (IST)

    कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़ी डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ के आतंकी संबंधों की जाँच शुरू हो गई है। एनआईए और एटीएस 400 से ज़्यादा डॉक्टरों और कर्मचारियों के डेटा की जाँच कर रही है। जम्मू-कश्मीर के कुछ रेजिडेंट डॉक्टरों पर भी नज़र है। डॉ. शाहीन के पुराने संपर्कों और कॉलेज के नेटवर्क की भी जाँच की जा रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में वर्ष 2006 से 2013 तक लगभग आठ साल फार्माकोलाजी की प्रवक्ता रही डा. शाहीन व लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलाजी) के सीनियर रेजिडेंट डा. मोहम्मद आरिफ मीर के आतंकी तार से जुड़ाव मिलने के बाद व्हाइट कालर ट्रेरर की जांच शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी नेटवर्क में 100 डाक्टरों के देश भर में जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। इसमें डा. शाहीन व डा. आरिफ के संपर्कों की तलाश के लिए जांच एजेंसी एनआइए व एटीएस की टीम शहर के 400 से ज्यादा फैकल्टी सहित, सीनियर, जूनियर व इंटर्न डाक्टर व स्टाफ का डाटा खंगाल रही है।

    इसमें कार्डियोलाजी से भी जम्मू एंड कश्मीर के छह सीनियर रेजिडेंट की भी कुंडली अब जांच एजेंसी के हाथ में है। सभी के नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही उनकी गतिविधियों, क्रियाकलाप, जीवन के पुराने इतिहास, गांव से लेकर शहर तक के रहन-सहन व उनसे मिलने वालों का ब्योरा लिया जा रहा है।

    जीएसवीएम व कार्डियोलाजी के डाक्टर के आतंकी तार मिलने के बाद अब यहां वर्ष 2006 से 2013 के बीच शाहीन के समय में जीएसवीएम मेडिकल कालेज में सक्रिय रहने वाले डाक्टरों की जानकारी भी हासिल की जा रही है। इन सभी डाक्टरों के कनेक्शन भी जांचे जाएंगे। एनआइए व एटीएस जम्मू-कश्मीर मूल के सभी छात्रों व डाक्टरों के आपसी कनेक्शन की भी जांच कर रही है। आशंका है कि इनमें भी कई इससे जुड़े हो सकते हैं।

    डा. शाहीन की कन्नौज में राजकीय मेडिकल कालेज में 2009 से 2010 के बीच छह माह तैनाती रही, इससे वहां का नेटवर्क भी देखा जा रहा है। शुक्रवार को जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विभागवार डाक्टर व स्टाफ का डाटा उपलब्ध कराया गया।

    जबकि कार्डियोलाजी में भी निदेशक प्रो. राकेश वर्मा की ओर से सभी फैकल्टी, सीनियर, जूनियर इंटर्न की डिटेल्स जुटाई जा रही है। खासतौर पर ऐसे डाक्टर जो संस्थान परिसर से बाहर रहते हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक मेडिकल कालेज से 55 क्लर्क सहित 275 कर्मचारी, 240 फैकल्टी, 525 रेजिडेंट, करीब 1200 एमबीबीएस स्टूडेंट की जानकारी कालेज की ओर जुटा ली गई है।

    छात्रावास पहुंची जांच एजेंसी, बर्खास्त डाक्टरों की खंगाली कुंडली

    शुक्रवार को आतंकी कनेक्शन की खोज में जांच एजेंसी एटीएस जीएसवीएम मेडिकल कालेज के न्यू मैरिड छात्रावास में पहुंची। जहां पर वर्ष 2021 में शासन की ओर से बर्खास्त हुई शाहीन व छह अन्य डाक्टरों की जानकारी हासिल की। शाहीन के साथ बर्खास्त हुए डाक्टरों का रिकार्ड भी जांच एजेंसी ने कालेज के रिकार्ड सेक्शन में खंगाला।