Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के जाजमऊ में ट्रेनरी में लगी भीषण आग, एक युवक झुलसा

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 03:37 PM (IST)

    कानपुर के जाजमऊ में एक टेनरी में भयानक आग लग गई। इस घटना में एक युवक बुरी तरह से झुलस गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल की गाड़ियों ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के जाजमऊ में भीषण आग की घटना हुई। एक ट्रेनरी में आग की लपटें निकलने से आसपास हड़कंप मच गया। आग दूसरी फैक्ट्रियों और घरों में न फैल जाए इसे लेकर लोग परेशान रहे। दमकल को सूचना दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित पुरानी चुंगी पर संचालित यूनिवर्सल टेनरी में रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। घटना में टेनरी में रखा चमड़ा जलकर खाक हो गाया। यहां पहुंची पुलिस समेत दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में यह चाय देने पहुंचा किशोर भी आग बुझाने के प्रयास में मामूली रूप से झुलस गया।

     


    जाजमऊ में चमनगंज निवासी मो शारिक की टेनरी है। जिसके प्रथम तल पर रविवार सुबह टेनरी के प्रथम तल स्थित स्प्रे डिपार्टमेंट में आग लग गई। इसपर अफरा तफरी के बीच अंदर मौजूद टेनरी शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। इसके बाद लोगों की मदद से आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। साथ ही पुलिस और दमकल को आगजनी की सूचना दी। इसपर पहुंची जाजमऊ थाना पुलिस समेत दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना स्प्रे डिपार्टमेंट में किसी बिजली उपकरण में हुए शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।

     

    बताया गया कि इस ट्रेनिंग में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे । इसलिए कर्मचारी सबमर्सिबल पंप, बाल्टी व मग से हिस्सा को बुझाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान कुरियन खपरैला निवासी 15 वर्षीय छोटू भी वहां चाय देने पहुंचा था। जहां पर वह भी आग बुझाने जुट गया। जिससे वह मामूली रूप से झुलस गया, यह देख उसे वहां से बाहर किया गया। वहीं, दमकल के आने के बाद करीब 40-45 मिनट में आग पर काबू पाया गया। घटना में कुछ जन हानि नहीं हुई है।

     

    नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्प्रे डिपार्टमेंट में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। पर, आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना में नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है।