कानपुर की संध्या यादव उप्र वालीबाल टीम में हुई चयनित, भुवनेश्वर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग
70वीं राष्ट्रीय वालीबाल सीनियर प्रतियोगिता के लिए शहर की संध्या यादव का चयन बतौर अटैकर उप्र टीम में हुआ है। यही नहीं इसके साथ ही शहर की मनीषा सोनकर को उप्र की टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। भुवनेश्वर में चल रही 70वीं राष्ट्रीय वालीबाल सीनियर प्रतियोगिता के लिए शहर की संध्या यादव का चयन बतौर अटैकर उप्र टीम में हुआ है। सोमवार से शुरू हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 फरवरी तक खेली जाएगी। उप्र की टीम को सी पूल में तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के साथ मुकाबले खेलने होंगे। यूथ नेशनल खेल चुकीं संध्या अब सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में उप्र और शहर का नाम रोशन करेंगी।
डिस्ट्रिक्ट वालीबाल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेश दुबे ने बताया कि वाराणसी में संपन्न हुए कैंप में संध्या का चयन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया। संध्या बतौर अटैकर उप्र की टीम को सीनियर नेशनल में मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी। किदवई निवासी संध्या की मैच के दौरान तेजी विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। संध्या ने यूथ नेशनल में उप्र की टीम को बेहतर करने में अहम योगदान निभाया था। संध्या के साथ शहर के खाते में कोच मनीषा सोनकर के रूप में एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है। मनीषा के मार्गदर्शन में उप्र की टीम बेहतर प्रदर्शन कर खिताब के लिए दावेदारी प्रस्तुत करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सेंगर, रविंद्र सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह, केपी सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
सभी राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
भुवनेश्वर में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने पहुंचकर अपनी-अपनी टीमों से जुड़ना शुरू कर दिया है। मेंस और वूमेंस वर्ग में देशभर की टीमों को छह-छह ग्रुपों में बांटा गया है। मेंस टीम में शहर का कोई भी खिलाड़ी जगह नहीं बना सका। ऐसे में वूमेंस वर्ग से संध्या का चयन होने से बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने खुशी जताई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।