काम की खबर : कानपुर में आज शाम एक्सप्रेस रोड पर बंद रहेगा ट्रैफिक, तीन दिन पांच लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी
कानपुर में एक्सप्रेस रोड पर शोभायात्रा निकाले जाने की वजह से यातायात बंद किया गया है वहीं बैराज प्लांट बंद होने से शहर के इलाकों में जलापूर्ति न होने ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। शहरवासियों के लिए काम की खबर ये है कि मंगलवार की शाम एक्सप्रेस रोड पर यातायात बंद रहेगा, वहीं बैराज प्लांट से जलापूर्ति नहीं होने से तीन दिन तक पांच लाख लोगों को पानी नहीं मिलेगा।
एक्सप्रेस रोड पर एक घंटे निकलेगी शोभायात्रा
कृष्ण जन्मोत्सव पर लाला गोकुल प्रसाद ओमर ट्रस्ट मनीराम बगिया की ओर से आयोजित दधिकांदव महोत्सव शोभायात्रा को लेकर मंगलवार को शाम एक्सप्रेस रोड पर यातायात बंद रहेगा। पांच बजे से शोभायात्रा महोत्सव प्रारंभ होकर रात दस बजे समापन होगा।
एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने बताया कि शोभायात्रा लाठी मोहाल, सिरकी मोहाल, काहूकोठी, नयागंज चौराहा, एक्सप्रेस रोड, नागेश्वर मंदिर, किराना बाजार, नयागंज सर्राफा, जनरलगंज, मनीराम बगिया चौक, प्रयागनारायण शिवाला, संगमलाल मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर होते हुए मनीरामबगिया मंदिर में समाप्त होगी। शोभा यात्रा के दौरान शाम को छह से सात बजे के बीच एक्सप्रेस रोड पर यातायात रोका जाएगा। अन्य स्थानों पर यातायात को एक-एक ओर से निकालने की व्यवस्था की जाएगी।
बैराज प्लांट तीन दिन के लिए बंद
बड़ा चौराहा पर मेट्रो ट्रैक के निर्माण में आड़े आ रही जल निगम की मुख्य पाइप लाइन की शिफ्टिंग शुरू हो गई। इसके चलते बैराज प्लांट 24 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। छह करोड़ लीटर जलापूर्ति बंद हो जाने से पांच लाख लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जलकल ने गीतानगर, लोहारन भट्टा, आवास विकास कल्याणपुर, आदर्श नगर समेत नौ जगह टैंकर से पीने का पानी भेजा। वहीं लोगों ने पड़ोसियों के सबमर्सिबल पंप और हैंडपंपों से पानी लिया। लोगों ने पीने का पानी वाटर एटीएम से खरीदा।
ये मोहल्ले प्रभावित : बेकनगंज, कुरसवां, फूलबाग, गीतानगर, चमनगंज, काकादेव, सर्वोदनगर, शास्त्रीनगर, विजयनगर, कौशलपुरी, रामबाग, रावतपुर, नवाबगंज, विष्णुपुरी, बर्रा दो से लेकर बर्रा आठ तक, गोविंदनगर, साकेतनगर विश्वबैंक बर्रा, दादानगर समेत कई इलाकों में पानी का संकट रहा।
दक्षिण क्षेत्र के नलकूपों से जलापूर्ति : जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने बताया कि टैंकर से पानी भेजने के साथ ही दक्षिण क्षेत्र में नलकूपों को ज्यादा चलाकर जलापूर्ति की जा रही है ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए न जूझना पड़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।