Kanpur News: ट्रैक्टर चालक का किडनैप- मर्डर... और फिर मुठभेड़ में लंगड़ा हुआ हत्यारोपी इरफान
कानपुर के बिनगवां से अपहृत ट्रैक्टर चालक विमल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इरफान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसके साथी बबलू को भी पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से हथियार बरामद किए। विमल का शव नहर में मिला था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सरन पश्चिम पारा बिनगवां गांव से अपहृत ट्रैक्टर चालक विमल की हत्याकर शव नहर में फेंके जाने की घटना में पुलिस ने शुक्रवार रात रमईपुर के पास मुख्य हत्यारोपित इरफान को पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा करके गिरफ्तार कर लिया। साथ उसके साथी बबलू को भी दबोच लिया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों के पास से एक तमंचा एक कारतूस और बाइक बरामद की है।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते बुधवार की रात बिनगवां निवासी ट्रैक्टर चालक 45 वर्षीय विमल गौतम को कुछ कार सवारों ने अपहरण कर लिया था। जिसपर स्वजन ने पड़ोसी इरफान समेत पांच लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
शुक्रवार सुबह विमल का शव डाढ़ेपुरवा का पास नहर में पड़ा मिला था। जिसके बाद से हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थी। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर जानकारी हुई कि मुख्यहत्यारोपित इरफान साथी बबलू के साथ रमईपुर होते हुए कहीं बाहर भागने की फिराक में है। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर रमईपुर के पास चेकिंग लगाई।
तभी बाइक सवार इरफान साथी संग पुलिस को देख दूर रुक गया। पुलिस उनके पास पहुंची तो बाइक इरफान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई पर पुलिस की गोली इरफान के पैर में लगी। जिससे वह बाइक समेत नीचे गिर गया।
जिसपर पुलिस ने उसे और उसके साथी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। फाेरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। दोनों के पास से बाइक समेत एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। घायल हत्यारोपित इरफान को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।