Kanpur: दो रंगीन मिजाज दारोगाओं पर चला कार्रवाई का डंडा, एक की रील हुई थी VIRAL, दूसरा करता था अश्लील हरकतें

बिल्हौर थाने के एक हल्का इंचार्ज ने एक आरोपित की बहन से अश्लील बातें करने के साथ घर बुलाकर अश्लील हरकतें भी की थीं। वहीं छावनी थाने से लाइन हाजिर हुए एक दारोगा की एक युवती के साथ वर्दी में आपत्तिजनक फोटो प्रचलित हुई थी।