जागरण संवाददाता, कानपुर : चिप वाले कार्ड न मिलने से बड़ी संख्या में लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस विलंबित चल रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। संभागीय परिवहन अधिकारियों का कहना है कि प्रिटिंग करने वाली कंपनी को दो लाख का बंच मिला है। जिसके बाद समस्या दूर होगी। जल्द ही विलंबित ड्राइविंग लाइसेंस लोगों को मुहैया होना शुरू हो जाएंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस को एडवांस और सुरक्षित बनाने के लिए चिप कार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं। शासन से कंप्यूटराइज चिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस की प्रिटिंग के लिए लखनऊ की एक कंपनी के पास ठेका है। प्रतिदिन स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण, पते में बदलाव, डुप्लीकेट मिलाकर 250 लोग आवेदन करते हैं। आम तौर पर 10 दिनों के भीतर लोगों को उनके लाइसेंस घर के पते पर पहुंच जाते थे।
बीते दो माह से चिप वाला कार्ड न मिलने से कानपुर नगर में करीब 20 हजार लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस विलंबित हो गए हैं। कार्ड न होने से प्रिटिंग नहीं हो पा रही है। दो माह बीतने से अब आवेदनकर्ताओं ने दफ्तर के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। जबकि डुप्लीकेट, रिनीवल, परमानेंट और पते में बदलाव वाले लाइसेंस के लिए आवेदन उसी रफ्तार से हो रहे हैं।