Move to Jagran APP

नगर निगम में बनाया कमांड एंड कंट्रोल रूम, जारी किए खाद्य वस्तुओं से जुड़े नोडल अफसरों को फोन नंबर

जिलाधिकारी ने समस्याओं का प्राथिमिकता के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया है।

By AbhishekEdited By: Published: Thu, 26 Mar 2020 01:51 PM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2020 04:30 PM (IST)
नगर निगम में बनाया कमांड एंड कंट्रोल रूम, जारी किए खाद्य वस्तुओं से जुड़े नोडल अफसरों को फोन नंबर
नगर निगम में बनाया कमांड एंड कंट्रोल रूम, जारी किए खाद्य वस्तुओं से जुड़े नोडल अफसरों को फोन नंबर

कानपुर, जेएनएन। आवश्यक खाद्य वस्तुएं जैसी आटा, दाल, चावल, सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने नोडल अफसर नामित किए हैं। इन अफसरों के फोन नंबर जारी करने के साथ ही शिकायतों और समस्याओं का फौरन निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही नगर निगम में कमांड एंड कंट्रोल रूम भी खोला दिया गया है।

loksabha election banner

इन अफसरों से मुनाफाखोरी की शिकायत भी की जा सकेगी। जो खाद्य सामग्री बाजार में न हो इसकी सूचना भी कारोबारी व आम आदमी दे सकेंगे। नोडल अधिकारी सामान भी मुहैया कराएंगे। डीएम व नगर आयुक्त ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया नगर निगम स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। शिफ्ट वार कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

खाद्य सामग्री नोडल अफसर मोबाइल नंबर

दूध व दही जिला दुग्ध अधिकारी-9455679127

सब्जी व फल मंडी सचिव-8279704207 एवं 8765956875

दाल, चावल व खाद्य तेल एरिया मार्केटिंग आफीसर कश्मीर सिंह-9935163400 एवं 9456402543

आटा अभिहित अधिकारी-9919119121

पेट्रोल, डीजल व केरोसिन जिलापूर्ति कार्यालय- 9985903999

राशन दुकान एआरओ-9389392477 एवं 9936482239

सीएनजी पीएनजी मैनेजर-7895000441

मुर्गीदाना पशुचारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी-7905185858

किसी भी समस्या पर याहां करें फोन

कंट्रोल रूम-18001805159

नगर निगम कमांड रूम- 0512-2526004 एवं 2526005

नोडल अधिकारी एडीएम एलए-945441639

सहायक नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त-8501833333

चिकितिसा सुविधा हैलट कंट्रोल रूम-0512-2333810

कंट्रोल रूम जिलापूर्ति कार्यालय-8931094988

कंट्रोल रूम सीएमओ कार्यालय-0512-2333810

स्वास्थ्य मंत्रालय हेल्पलाइन-1075

पुलिस कंट्रोल रूम-112

सीएमओ-9415001061


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.