Move to Jagran APP

Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें

Kanpur Coronavirus Vaccination Update कोरोना महामारी से बचाव के लिए मेगावैक्सीनेशन कैंप अब भी अनवरत रूप से जारी है। खबरों की इस कड़ी में हम आपकाे बताएंगे कि कानपुर शहर में किन स्थानों पर काेरोना वैक्सीनेशन चल रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 10:15 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 10:15 PM (IST)
Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें
कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटाे।

कानपुर, जेएनएन। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्याणपुर, सुरार, मंधना, भौंती, बिठूर, सचेंडी, पनकी, सरसौल, हाथीपुर, पाली, ड्योढीघाट, सीसूपुर, सिकठिया, बिधनू, कठारा, मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा, गुजैनी, पीएचसी, बिल्हौर, उत्तरीपुरा, नानामऊ, मकरनपुर, सैबसु, अरौल, शिवराजपुर, डुडवाजमौली, मुस्ता, आटी, बीरामऊ, चौबेपुर, राजारामपुर, बनसठी, तरीपाठकपुर, रामा मेडिकल, ककवन, औरोहरतहरपुर, विषधन, घाटमपुर, विश्वविद्यालय, बैरी कल्याणपुर, नानकारी, रावतपुर, मिर्जापुर, मसवानपुर, सरायमीता, अर्मापुर हास्पिटल, नारायणा, पनकी पावर प्लांट, रानीगंज काकादेव, रावतपुर, मिर्जापुर, मसवानपुर, संजय नगर, जागेश्वर, मुनि इंटर कालेज, खालसा, ब्वायज इंटर कालेज, सुदामा गेस्ट हाउस, नोबल पब्लिक स्कूल, परागडेरी, मां कृपा सागरी गेस्ट हाउस, झूलेलाल मंदिर, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क, हरङ्क्षजदर, मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय, एचएएल, जाजमऊ, खत्री धर्मशाला, चकेरी हास्पिटल, किदवई नगर, बीएन भल्ला, गंगापुर, लालपुर, धरीपुरवा, उषारानी गेस्ट हाउस, ईएसआइ, केपीएम, उर्सला, पुलिस हास्पिटल, डफरिन, मछरिया, सुभाष मंडल, गोकुल धर्मशाला, रायपुरवा, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, ज्यौरा, बेनाझाबर, आजाद नगर डिपो, हुमायूबाग, सीसामऊ, दर्शनपुरवा, प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी, यतीमखाना, चुन्नीगंज शेल्टर होम, सर्वोदय नगर, रामबाग, नेहरू नगर, पीएसी, कंबाइंड हास्पिटल, सेवन एयरफोर्स।

loksabha election banner

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों कोविशील्ड की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : आइआइटी, जीएसवीाम मेडिकल कालेज।

18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी : बेसिक प्राइमरी स्कूल बेनाझाबर।

18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : नौबस्ता, आवास विकास, गीता नगर, केशवपुरम, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क, गांधीग्राम।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को क्लस्टरवार कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : पीएसआइटी, राधास्वामी आश्रम चकरपुर, मकसूदाबाद, नौरंगाबाद, बहेड़ा, नसेनिया, लोधर, रैकेपुर, तिकरा, लोहारनखेड़ा, बनपुरवा, पनका, भौलामऊ, तात्याटोपे नगर, मैनावती नगर, बिन्नौर, भगवंतपुर, ईश्वरीगंज, हरङ्क्षसहदेवपुरवा, हीराङ्क्षसह का पुरवा, सरसौल गांव, राम नगर, महोली, प्रेमपुर, देलपतपुर, करबिगवां, रायपुर, खिरपा, पालीभोगीपुर, तुसोरा, मंधना, ताजपुर, बांभी, गंगागंज, जमरेही, हाजीपुर, रमईपुरी, जहानपुर, अफजलपुर, तेजीपुर, एटी, पलरा, लालेहपुर, रायपुर कठार, उदयपुर, हंसापुरवा, चीतामऊ, गजना, पलियाबुर्जुग, खौसापुरवा, भवानीपुर, ङ्क्षसहघौली, धूलपुर, छकत्तापुर, धीमऊ, मख्खनपुर निवादा, छेदपुरवा, मकरंदनिवादा, भवननिवादा, जादेपुर, दिलीपनगर, घन्नीपुरवा, बसेन, बोसाना, भैसउ, जगदीशपुर, रानीनिवादा, भटपुरा, कोहरा, नवेली पावर प्लांठट, रवाईपुर, मऊ, नखतपुर, मिर्जापुर, हिरनी, कनवापुर, दुरौली भंडारा, दिवली, बेदा, फुफरीपुर, निमधा, भदरस, जलाह, कटरी, चिरला, साह, रंजीतपुर, बरौली, धंसीपुर, सूलपुर, बौहार, गौरी नर्वल, बिरहर, उमरी, इटौरा, देवसार, बनझासी, चिरली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.