Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Central Bank Case: लाकर टूटने से नाराज व्यापारी पहुंचे बैंक, अधिकारियों से विवाद

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 09:10 PM (IST)

    Kanpur Bank Locker News कानपुर सेंट्रल बैंक में लाकर से चोरी के बाद कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री के नेतृत्व में व्यापारी बैंक पहुंचे और जमकर हंगामा किया। बुधवार को अधिकारी पुलिस आयुक्त से भी मिलकर अपनी बात रखेंगे।

    Hero Image
    बैंक पहुंचकर अधिकारियों से बहस करते नाराज व्यापारी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कराची खाना के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में बड़ी संख्या में व्यापारियों के लाकर हैं। मंगलवार को कई व्यापारी कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता के साथ बैंक में पहुंचे और अधिकारियों से लाकरों से जेवरों के गायब होने के बारे में बात की। अधिकारियों ने बैंक की तरफ से कोई कमी ना होने की बात कही गई जिस पर व्यापारियों से नाराजगी जताई जिस पर झड़प शुरू हो गई। शाम को एक अन्य व्यापारी विजय माहेश्वरी के लाकर के ना खुलने पर वे फिर बैंक पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि इस मामले में वह बुधवार को पुलिस आयुक्त से मिलेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कराची खाना शहर के व्यापारिक क्षेत्र में है। इसलिए बहुत से व्यापारियों के लाकर इस बैंक में हैं। एक के बाद एक लाकर से जेवर गायब होने के बाद बैंक ने मंगलवार सुबह लाकरधारकों को बैंक बुलाया था। इस पर कई व्यापारी कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता के साथ पहुंचे। विनोद गुप्ता के मुताबिक बैंक अधिकारियों ने कहा कि घटनाएं तो कहीं भी हो सकती हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को पद पर रहने का अधिकार नहीं हैं। व्यापारियों ने कहा कि वे बैंक के विश्वास पर ही अपनी जीवन भर की जमा पूंजी सुरक्षित रखते हैं।

    इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं होंगी तो बैंक पर विश्वास कैसे रहेगा। व्यापारियों ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। किसी की जमा पूंजी इस तरह से गायब कर देने का किसी को अधिकार नहीं है।