Move to Jagran APP

कानपुर की वो नौ शत्रु संपत्तियों जिनकी जांच कर रहा प्रशासन, शाहिद हलीम की 13 संपत्तियों की तैयार हो रही रिपोर्ट

शत्रु संपत्ति अभिरक्षक की अनुमति के बाद कानपुर में चिह्नित नौ शत्रु संपत्तियों की प्रशासन ने जांच शुरू करा दी है । वहीं राजस्व परिषद ने शाहिद हलीम की 13 संपत्तियों की रिपोर्ट प्रशासन से तलब किया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 03:58 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 03:58 PM (IST)
कानपुर की वो नौ शत्रु संपत्तियों जिनकी जांच कर रहा प्रशासन, शाहिद हलीम की 13 संपत्तियों की तैयार हो रही रिपोर्ट
कानपुर में शत्रु संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। शत्रु संपत्ति अभिरक्षक ने जिले में 86 शत्रु संपत्तियों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी थी। इसमें नौ शत्रु संपत्तियों की जांच के आदेश अभिरक्षक ने दे दिए हैं, जिसके बाद अब प्रशासन इन संपत्तियों की जांच में जुट गया है। इसमें संपत्तियों में रहने वाले लोगों की पड़ताल, संपत्ति का रकबा और कीमत जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जांच होगी।

loksabha election banner

जांच पूरी होने के बाद यहां रहने वालों को नोटिस देकर जवाब देने का अवसर दिया जाएगा, जिसके बाद इन संपत्तियों को शत्रु घोषित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। शत्रु संपत्ति प्रभारी दीपक कुमार पाल ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। वहीं शाहिद हलीम की संपत्तियों की जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है।

इन संपत्तियों की शुरू हुई जांच

1-मकान नंबर 105/106, 105/647, 105/648, 105/650 और 105/651 मोहल्ला फहीमाबाद में कब्जेदार मेराजुद्दीन व जमीलुद्दीन

2-मकान नंबर 12, 13, 14, 17 म्युन्सिपल संख्या 103/366ए, 103/366बी, 103/366सी, 103/366डी ब्लाक एम स्कीम-4 सीसामऊ में कब्जेदार सैयद मंजूर अली, सैयद अली असगर, मो. जाहिद

3-मकान नंबर 44/172 नई सड़क रोटी वाली गली अहाजा कमाल खां में कब्जेदार वशीर अहमद, नजीर अहमद, खलील अहमद, कुमारी गुलशन अहमद, तौफीक अहमद, तनवीर अहमद, तौकीर अहमद, अतीक जहां, असगर बेगम

4-मकान नंबर 95/96 परेड कानपुर नगर में कब्जेदार रसूलन, करीम बख्श, जुग्गन, नूर मोहम्मद, शकूरन, लाल मोहम्मद

5-मकान नंबर 88/332 चमनगंज में कब्जेदार राफिया बीबी, सादिया बीबी

6-मकान नंबर 40/105 नवाब साहब का हाता परेड में कब्जेदार अस्मत आरा बेगम

7-मकान नंबर 97/332 मोहल्ला तलाक महल में कब्जेदार मसोतन बेगम

8-मकान नंबर 44/84 और 44/415 बकरमंडी नई सड़क में कब्जेदार बाबी

9-मकान नंबर 87/93 भन्नानापुरवा में कब्जेदार जैनब बीबी

शाहिद हलीम की 13 संपत्तियों पर राजस्व परिषद ने मांगी रिपोर्ट : राजस्व परिषद ने शाहिद हलीम की 13 संपत्तियों पर रिपोर्ट मांगी है। दरअसल पहले इन संपत्तियों को निष्क्रांत संपत्ति माना गया था, लेकिन बाद में इन्हें शत्रु की श्रेणी में शामिल कर लिया गया। अब एक बार फिर राजस्व परिषद ने शत्रु संबंधी डिटेल जिला प्रशासन से मांगी है जो भेज दी गई है।

शाहिद हलीम की यह हैं संपत्तियां : 13/389 परमट, 13/390 परमट, 91/146 हीरामन का पुरवा, 116/630 गार्डन, 90/92 दलेल पुरवा, 91/71 दलेल पुरवा,41/39 नई सड़क, 41/125 नई सड़क, 93/124 अनवरगंज, 93/110 अनवरगंज, 7/190 बशीर बाग स्वरूप नगर, 7/189 एबीसी स्वरूप नगर, 100/406 कंघी मोहाल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.