Move to Jagran APP

Kamlesh Tiwari Murder Case : हत्यारों ने कानपुर देहात के युवकों से दोस्ती गांठ ओटीपी के लिए इस्तेमाल किया मोबाइल नंबर

एसटीएफ ने होटलों के रिकार्ड-सीसीटीवी कैमरे चेक किए दो फुटेज में आरोपित दिखाई दिए।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 08:14 AM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 08:14 AM (IST)
Kamlesh Tiwari Murder Case : हत्यारों ने कानपुर देहात के युवकों से दोस्ती गांठ ओटीपी के लिए इस्तेमाल किया मोबाइल नंबर
Kamlesh Tiwari Murder Case : हत्यारों ने कानपुर देहात के युवकों से दोस्ती गांठ ओटीपी के लिए इस्तेमाल किया मोबाइल नंबर

कानपुर, जेएनएन। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारे बेहद शातिर थे। ट्रेन में ही कानपुर देहात के दो युवकों से दोस्ती गांठ ली और कानपुर में उनकी मदद से नया मोबाइल फोन और सिम खरीदा। उनके नंबर का इस्तेमाल ओटीपी (वनटाइम पासवर्ड) के लिए किया। कातिलों के सहयोगियों का पता लगाने के लिए एसटीएफ ने सोमवार को रेलबाजार क्षेत्र में पड़ताल की। स्टेशन से लेकर टाटमिल तक लगे करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई और कई होटलों का रिकॉर्ड चेक किया। दो कैमरों के फुटेज में आरोपित स्टेशन से रामलीला मैदान की ओर जाते नजर आए हैं।

prime article banner

गुजरात से हत्यारोपित उद्योगकर्मी एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पर उतरे थे। गुजरात में ही नौकरी कर रहे कानपुर देहात के दो युवकों के साथ स्टेशन से बाहर निकले थे। सूत्रों ने बताया कि हत्यारों ने ट्रेन में दोनों युवकों से केवल इसलिए दोस्ती की, ताकि मोबाइल फोन खरीदने में परेशानी न हो। एसटीएफ की जांच में पता लगा है कि आरोपितों ने युवकों से कहा कि उनका मोबाइल फोन खो गया है।

उन्होंने रेलबाजार स्टेशन रोड स्थित टेलीकॉम शॉप से मोबाइल खरीदा, जिसमें सिमकार्ड इनबिल्ड है। नया फोन खरीदने के लिए फार्म भरा और उसमें वेरीफिकेशन के लिए युवक का मोबाइल नंबर डाल दिया। इसके बाद जब कंपनी की ओर से उस नंबर पर ओटीपी आया तो उसे देखकर दुकानदार को बता दिया था। इससे तुरंत ही उनका नया फोन नंबर एक्टिवेट हो गया। मोबाइल फोन खरीदने के लिए अशफाक हुसैन ने अपने आधार कार्ड की प्रति बतौर आइडी जमा की थी।

एसटीएफ सूत्र के मुताबिक आरोपितों ने देर शाम करीब आठ बजे दुकान से मोबाइल फोन खरीदा था। वह रात करीब 11 बजे लखनऊ के होटल पहुंचे। लखनऊ पहुंचने में बमुश्किल दो घंटे लगे होंगे। इससे जाहिर है कि आरोपित कम से कम 45 मिनट किसी होटल या ढाबे पर भी रुके होंगे। इसी आशंका में एसटीएफ ने सोमवार को रेलबाजार क्षेत्र के कई होटलों व ढाबों के आसपास के कैमरों की फुटेज निकलवाई। 

चस्पा कराई हत्यारोपितों की फोटो

हत्यारोपितों अशफाक व मोहिनुद्दीन की फोटो पुलिस रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और धर्मस्थलों के आसपास चस्पा करा रही है। सोमवार को हरबंशमोहाल पुलिस ने दो दर्जन स्थानों पर फोटो लगवाई। फोटो में इन ढाई-ढाई लाख रुपये इनाम की बात लिखी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.