दूर हुई कमी तो हर माह एक हजार कंटेनरों से विदेश जाने लगा माल, रेल परिवहन बना पहली पसंद
कंटेनर की कमी समाप्त होने पर निर्यात को रफ्तार मिली है। रेलवे द्वारा मुंबई के जेएनपीटी के बाद गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह को कंटेनर ट्रेन चलाई जा रही है। कानपुर समेत छह जिलों के निर्यातक हर माह एक हजार कंटेनरों से विदेश माल भेज रहे हैं।