Kanpur News: कानपुर के महाराजपुर में काल बनकर दौड़ा मिट्टी खनन में लगा डंपर,बड़े भाई की मौत व छोटा घायल

कानपुर के महाराजपुर में शन‍िवार सुबह मिट्टी खनन में लगा डंपर एक ब‍िजली के पोल से जा टकराया। ज‍िससे ब‍िजली का पोल ग‍िर गया और चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्‍साए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरु कर द‍िया।