कानपुर में तेज बारिश, बिरहाना रोड, नंदलाल समेत कई जगह जलभराव, गड्ढों में फंसे वाहन
Heavy Rain In Kanpur कानपुर में आज भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिरहाना रोड नंदलाल चौराहा जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया और मेट्रो द्वारा तोड़ी गई सीवर लाइन के कारण चावला मार्केट और गोविंद नगर में भी जलभराव की समस्या बढ़ गई। स्थानीय पार्षद समस्या के समाधान का प्रयास कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर शहर में आज तेज बारिश हुई। इससे थोड़ी देर बरसात में ही बिरहाना रोड, नंदलाल चौराहा, किदवई नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया। मेट्रो द्वारा जूही बंबुरहिया में तो़ड़ी गयी सीवर लाइन अभी तक ठीक न होने के कारण चावला मार्केट गोविंद नगर, परमपुरवा, समेत आसपास के इलाकों में बरसात होने पर पानी भर जाता है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। इसके पहले इतना पानी कभी नहीं भरता है। इस बार जब-जब बारिश होती है पानी भर जाता है। इसके अलावा गोल चौराहा से आइआइटी जीटी रोड तक गड्ढों में पानी भरने पर कई दोपहिया वाहन फंसकर रपट गए।
रविवार को हुई बारिश ने एक बार फिर व्यवस्था की पोल खोल दी। बिरहान रोड में सीवर लाइन चोक होने के कारण पानी भर गया। करीब एक-एक फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय पार्षद विकास जायसवाल ने बताया कि सीवर लाइन डाली जा रही है। दो माह बात निजात मिल जाएगी। वहीं मेट्रो द्वारा दक्षिण में ट्रैक निर्माण के दौरान तोड़ी गयी सीवर लाइन से अभी तक निजात नहीं मिली है।
नंदलाल चौराहा, चावला मार्केट गोविंद नगर समेत कई जगह पानी भर गया। क्षेत्रीयी पार्षद व भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अफसरों से कर चुके है लेकिन अभी तक समस्या का निजात नहीं मिला है। इसके अलावा जल निगम द्वारा शास्त्री चौका से विजय नगर, उस्मानपुर से साकेत नगर समेत कई जग खोदी सड़कें मुसीबत बन गयी है। वहीं बरसात के कारण ब्रह्मनगर में खोदी सड़क का कार्य प्रभावित हो रहा है।
जलकल के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बताया की बिरहाना रोड में सीवर लाइन डाली जा रही है। साथ ही मेट्रो को पत्र लिखा गया है कि जल्द लाइन ठीक कराए ताकि जल निकासी हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।