Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पुलिस ने पहले चोरों को पकड़कर पहले लूटी वाहावाही, अब सामने आई हकीकत! बनाई नई कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुई चोरी के एक मामले में अब पुलिस पर ही सवाल उठने लगे हैं। दरअसल बर्रा थाना पुलिस ने 13 दिन पूर्व बीमा कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर के घर से हुई 13 लाख की लूट के मामले में पहले खूब वाहवाही लूटी। लेकिन पीड़ित ने उनके पास से बरामद रकम पर सवाल उठाए तक हकीकत सामने आ गई।

By ankur Shrivastava Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 28 Jul 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- जागरण)

जागरण संवाददाता, कानपुर। बर्रा थाना पुलिस ने 13 दिन पहले बीमा कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर के घर से हुई 13 लाख की चोरी में चोर और उसके साथी को पकड़कर पहले वाहावाही लूटी, लेकिन जब पीड़ित ने उनके पास से बरामद रकम पर सवाल उठाए तब हकीकत सामने आ गई।

पुलिस ने दावा किया कि चोर, मैनेजर के घर डेटिंग एप के जरिए संपर्क कर पहुंचा था। जबकि पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने 13 लाख की चोरी में मात्र 950 रुपये बरामदगी दिखाई थी। उनसे सवाल पूछने पर बदनाम करने की कई कहानी गढ़ दी गईं। वह पुलिस अधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे।

बर्रा निवासी बीमा कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर के मुताबिक, 12 जुलाई की शाम एक युवक फोन कर बीमा कराने के बहाने घर आया था। रात ज्यादा होने पर रात में रुकने का आग्रह किया। खाना खाने के दौरान उसने नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसके बाद वह सो गए। युवक घर से करीब 10 लाख के जेवर, ढाई लाख रुपये समेत करीब 13 लाख का माल समेट ले गया।

पुलिस ने चोर से बरामद किए 950 रुपये

मामले में बुधवार रात डीसीपी दक्षिण की क्राइम ब्रांच और बर्रा पुलिस ने जालौन के चुरखी मुसमरिया गांव निवासी दिलीप सिंह और मूलरूप से महाराष्ट्र के हाल पता उरई के कृष्णा नगर के सुनार सनी तानाजी शिंदे को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चोर से चोरी का मोबाइल और 950 रुपये बरामदी दिखाई। पुलिस के अनुसार दिलीप से असिस्टेंट मैनेजर डेटिंग एप के जरिये संपर्क में था। दिलीप ने उनके घर पर शराब पीने के दौरान घटना को अंजाम दिया था।

बर्रा थाना प्रभारी ने बताया, आरोपित दिलीप ने सनी को जेवर दिया। उसने जेवर गलाकर दूसरे सुनार को बेचा। जिसका एक लाख 40 हजार ऑनलाइन भुगतान किया था। ऑनलाइन भुगतान करने वाले को आरोपित नहीं बना सकते थे।

वहीं, पीड़ित ने कहा कि जब बर्रा पुलिस ने चोर और उसके साथी को पकड़ा था तब डेटिंग एप के बारे में क्यों नहीं बताया? आरोप है कि पुलिस टीम ने डेटिंग एप की कहानी गढ़ी है। जिससे चुप हो जाऊं। वह अधिकारियों से मिलकर पुलिस की संलिप्ता की शिकायत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: एक्शन में योगी सरकार, वाराणसी नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को किया निलंबित

इसे भी पढ़ें: सपा विधानमंडल दल की बैठक आज, अखिलेश कर सकते हैं नेता प्रतिपक्ष की घोषणा; रेस में ये नाम सबसे आगे