Move to Jagran APP

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, छह दुकानदारों समेत 44 पर दर्ज हुआ मुकदमा

बेकनगंज चकेरी अनवरगंज व नौबस्ता में दर्ज हुई रिपोर्ट दुकानों पर भीड़ जुटाने और सड़कों पर घूमने का आरोप।

By AbhishekEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 09:20 AM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 09:20 AM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, छह दुकानदारों समेत 44 पर दर्ज हुआ मुकदमा
लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, छह दुकानदारों समेत 44 पर दर्ज हुआ मुकदमा

कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के उल्लंघन में पुलिस ने नौबस्ता व चकेरी के छह दुकानदारों समेत 44 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दुकानदारों पर आरोप है कि उन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से भीड़ जुटाई। अन्य पर बेवजह घूमने का आरोप है। गिरफ्तार 28 व्यक्तियों को थाने से जमानत दी गई।

loksabha election banner

इन-इन पर की गई कार्रवाई

नौबस्ता के दारोगा योगेंद्र सिंह के मुताबिक सब्जी मंडी में थोक विक्रेता सतीश कश्यप अपनी दुकान में कई लोगों को बैठाए थे। किसी के पास मास्क भी नहीं था। इस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सब्जी विक्रेता चंद्रकांत साहू, जूही गौशाला के रोहित विश्वकर्मा, राजीव विहार निवासी मुख्तयार अहमद, नारायणपुरी के उमाशंकर मिश्रा की दुकानों में भी यही हाल था। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। बाद में थाने से जमानत मिली। चौकी प्रभारी चकेरी राकेश दीक्षित ने हरजेंदर नगर चौराहे में मिठाई दुकानदार दिलीप अग्रवाल के खिलाफ निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने व भीड़ लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की।

बेकनगंज के दारोगा अरुण कुमार ने धारा 144 के उल्लंघन पर नया चौक निवासी मो. जुबैर, कर्नलगंज निवासी मो. वकार, चमनगंज के अदनान नफीस, मो. इरफान, मो. अहमद, रियाज अहमद व ताबिस, कुलीबाजार के सानू आलम, स्वरूपनगर के अमन, पटकापुर के मो. अदनान, बजरिया फूलमती तिराहा के गुफरान को पकड़ा। बाद में निजी मुचलके पर छोड़ा। अनवरगंज पुलिस ने भगत सिंह मार्केट पर खड़े 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी। सिविल लाइंस के नौशाद, इफ्तिखाराबाद के वसीम अहमद, कर्नलगंज के लईक को गिरफ्तार कर थाने से जमानत दी। अहिरवां चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने विमान नगर के अजय यादव, मनोज, मनीष यादव, शिवपुरी के अवनीश, विजय, पटेलनगर के बद्री सिंह, घाऊखेड़ा के ऋषभ, रोहित, दीपक सिंह को धारा 144 के उल्लंघन में पकड़ा। पांच लोग भाग निकले।

गोदाम के बाहर गंदगी पर मुकदमा

बेकनगंज पुलिस ने तलाक महल केले वाली गली स्थित गोदाम के बाहर गंदगी मिलने पर गोदाम संचालक मो. चांद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दारोगा अरुण कुमार के मुताबिक आरोपित को निजी मुचलके पर छोड़ा गया। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.