Move to Jagran APP

50 हजार छात्रों ने श्रृंखला बना गुरुपुत्रों की शहादत को किया नमन

गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों की याद में मना वीर बाल दिवस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश भेजकर किया नमन।

By Edited By: Published: Thu, 27 Dec 2018 01:50 AM (IST)Updated: Thu, 27 Dec 2018 12:26 PM (IST)
50 हजार छात्रों ने श्रृंखला बना गुरुपुत्रों की शहादत को किया नमन
50 हजार छात्रों ने श्रृंखला बना गुरुपुत्रों की शहादत को किया नमन
कानपुर, जागरण संवाददाता। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों की शहादत पर पहली बार वीर बाल दिवस मनाया गया। यह ऐसा क्षण था जब 50 हजार छात्रों ने इकट्ठा होकर पूरे शहर में छात्र श्रृंखला से गुरुपुत्रों की शहादत को नमन किया और शहर को उनकी वीरता याद दिलाई।
उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से निकाली गई छात्र श्रृंखला के दौरान 'इन पुत्रन के शीश पर वार दिए सुत चार, चार मुए तो क्या हुआ जीवित कई हजार, साडा मान साडा अभिमान चार साहेबजादे व एक पिता एकस के हम बारिक.. जैसे स्लोगन गूंजते रहे। हाथों में 'गुरु पुत्रों की शहादत को नमन' लिखी तख्तियां लिए छात्र-छात्राओं ने जब एक सुर में 'बोले सो निहाल सतश्री अकाल' नारे लगाए तो ऐसा लगा मानों शहर का हर छात्र व छात्रा इस वीरगाथा का हिस्सा बन गया हो। इससे पहले छात्र श्रृंखला का आरंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो संदेश से हुआ। इसमें सीएम ने गुरुपुत्रों की शहादत को नमन कर उनके बारे में बताया। शहर में चार अलग-अलग स्थानों से छात्र श्रृंखला निकाली गई इसमें सौ से अधिक स्कूल व कॉलेजों के छात्र छात्राएं शामिल हुए।
इन क्षेत्रों से गुजरी श्रृंखला
पॉलीटेक्निक चौराहा से कंपनी बाग, लाल बंगला से कैंट, आर्य कन्या इंटर कालेज से सीटीआइ, नजीराबाद क्रासिंग से लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज तक निकाली गई ये छात्र श्रृंखला विकास नगर, नवाबगंज, चिड़ियाघर, दीनदयाल उपाध्याय स्कूल, शिवली, रावतपुर गांव, काकादेव, लाजपतनगर, बिठूर, चुन्नीगंज, बिरहाना रोड, घंटाघर, यशोदा नगर, बारा देवी, नंदलाल चौराहा समेत शहर के अन्य क्षेत्रों से गुजरी।
इन स्कूलों ने लिया भाग  
जयनारायण विद्या मंदिर, जुगल देवी, सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कालेज, गुरुनानक इंटर व डिग्री कालेज, हरजिंदर नगर इंटर व डिग्री कालेज, चाचा नेहरू इंटर कालेज, सुभाष स्मारक इंटर कालेज समेत अन्य कालेजों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
शहादत गाथा बने पाठ्यक्रम का हिस्सा
उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी ने छात्र श्रृंखला बनाकर इन चार गुरु पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह का इतिहास स्कूलों में पढ़ाने जाने और 26 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की। इस मौके पर एमएलसी अरुण पाठक, उप्र पंजाबी एकेडमी के संयोजक गुरुविंदर सिंह छाबड़ा, डा. मनप्रीत सिंह, परमजीत सिंह चंडोक, ¨रकू गंभीर, हरप्रीत सिंह, नीतू सिंह, सतबीर सिंह समेत अकादमी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.