फर्रुखाबाद: डिप्टी CM के मुंह फेरते ही गायब हुए डॉक्टर्स, बिना इलाज के लौटे मरीज; निर्देश के बाद भी सुधार नहीं
बुधवार को लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री के समय चिकित्सक मौजूद थे। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री के जाने के बाद चिकित्सक भी गायब हो गए। यह स्थिति तब है जब उपमुख्यमंत्री ने डाक्टर के न होने पर सीएमओ व सीएमएस को मरीजों को देखने के निर्देश दिए थे।