Etawah Train Accident के बाद DFC के दोनों ट्रैक चालू, मालगाडिय़ां गुजार कर परखी गई मजबूती

सोमवार को गिट्टी लेकर बोकारो झारखंड जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके 58 वैगन में से 15 वैगन इंजन व गार्ड के साथ चले गए थे जबकि 43 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इनमें से 24 वैगन 25 फीट नीचे जाकर गिरे थे।