Move to Jagran APP

Etawah Train Accident के बाद परखी गई DFC ट्रैक की मजबूती, सामने आया हैरान कर देने वाला सच

DFC Track in Etawah बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के अहलादपुर गांव के सामने डीएफसी ट्रैक की साइड पर मिट्टी कटान हो रही है। इससे ग्रामीण चिंतित हैं। वहीं मलाजनी के नगला भीखन के पास भी ट्रैक किनारे मिट्टी कटान हो रही है।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 07:08 PM (IST)Updated: Sat, 25 Sep 2021 07:08 PM (IST)
Etawah Train Accident के बाद परखी गई DFC ट्रैक की मजबूती, सामने आया हैरान कर देने वाला सच
डीएफसी ट्रैक पर वैदपुरा क्षेत्र के ग्राम नगला छत्ते के पास रेलवे लाइन के किनारे बारिश के कारण हुआ कटान।

इटावा, जेएनएन। डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) ट्रैक खतरे में है। मालगाड़ी हादसे के बाद इसकी सुरक्षा परखी गई तो ये खतरनाक सच्चाई सामने आई है। बारिश में मिट्टी कटने के बाद ट्रैक धसकने का खतरा है और कई जगह बोरियों में बालू भरकर इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इन सबके बीच ग्रामीणों को भय सता रहा है कि कहीं कटान फिर हादसे की वजह न बन जाए। 

loksabha election banner

बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के अहलादपुर गांव के सामने डीएफसी ट्रैक की साइड पर मिट्टी कटान हो रही है। इससे ग्रामीण चिंतित हैं। वहीं, मलाजनी के नगला भीखन के पास भी ट्रैक किनारे मिट्टी कटान हो रही है। कुछ जगह कटान घास के बीच छिपी है लेकिन पास जाने पर गहरी दरारें साफ दिखती हैं। यहां रेल प्रशासन ने मिट्टी भरी बोरियां लगवा दी हैं, अब यह कितनी कारगर होती है यह तो समय ही बताएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक यहां बड़े-बड़े पत्थर नहीं लगाए जाएंगे, कटान नहीं रुकेगी। 

आसपास रहने वाले ग्रामीण भगवान सिंह, अनिल दुबे, सुशील यादव, शिवबरन, रामकरन, नरेश का कहना है कि रेलवे लाइन के दोनों तरफ सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, हर बार बारिश के कारण मिट्टी कट जाती है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। अहलादपुर गांव के सामने रेलवे लाइन के दोनों तरफ कटान साफ दिखती है। कई स्थानों पर मिट्टी काफी ऊंची है तो कई स्थानों पर मिट्टी बारिश के कारण बह गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी कटान रेल दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन सकती है। वैदपुरा के नगला छत्ते के पास भी कई स्थानों पर मिट्टी कट गई है,  लेकिन रोकथाम का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। 

इनका ये है कहना: डीएफसी के परियोजना प्रबंधक जेके सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक साइड में बरसात में जो मिट्टी कट रही है, उससे ट्रैक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विभाग घास लगवा रहा है, इससे मिट्टी की कटान रुकेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.