Move to Jagran APP

इटावा में बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला, ईओडब्ल्यू ने 65 स्कूल के प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ दर्ज किया केस

आर्थिक अपराध शाखा, कानपुर ने इटावा में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में कल दो एफआईआर दर्ज करते हुए 154 लोगों को नामजद किया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 02 Feb 2019 11:31 AM (IST)Updated: Sat, 02 Feb 2019 11:31 AM (IST)
इटावा में बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला, ईओडब्ल्यू ने 65 स्कूल के प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ दर्ज किया केस
इटावा में बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला, ईओडब्ल्यू ने 65 स्कूल के प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ दर्ज किया केस
कानपुर, जेएनएन। इटावा के स्कूलों में छात्रवृत्ति के नाम पर बड़ा खेल किया गया है। मामला सामने आने पर आर्थिक अपराध शाखा कानपुर यूनिट ने इटावा के 65 स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले का मुकदमा दर्ज किया है। इन स्कूलों ने तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति हजम कर ली।
आर्थिक अपराध शाखा, कानपुर ने इटावा में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में कल दो एफआईआर दर्ज करते हुए 154 लोगों को नामजद किया है। यह एफआईआर वर्ष 2008-09 में इटावा में हुए 14.61 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपियों के खिलाफ की गई है। एफआईआर में इटावा की तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नगर शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के पटल सहायक और 50 से अधिक स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इटावा में शैक्षिक सत्र 2008-09 के दौरान कक्षा 1 से 10 तक के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की अलग अलग स्कूलों में फर्जी संख्या दर्शा कर छात्रवृत्ति घोटाला किए जाने की बात सामने आई थी। इस मामले में 6 मई 2010 को शासन ने ईओडब्ल्यू को जांच सौंपी थी। जांच के दौरान बड़े पैमाने पर इसमें घोटाले की पुष्टि हुई और स्कूलों और विभागीय अधिकारियों ने मिलकर करोड़ों रुपये का बंदरबांट कर लिया।
इस मामले में कल आर्थिक अपराध शाखा ने कानपुर सेक्टर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई। पहली एफआईआर में 14,03,28,474 रुपये के घोटाले का जिक्र है और इसमें 102 लोगों को आरोपी बनाया गया है जबकि दूसरी एफआईआर में 57,76,400 रुपये के घोटाले का जिक्र है और इसमें 52 लोगों को भ्रष्टाचार का आरोपी बनाया गया है। इसमें पहली एफआईआर में इटावा में तैनात रहे तत्कालीन 20 अधिकारियों को नामजद किया गया है। इसमें 14 सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं।

जिन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में नामजद किया गया है उसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अजीत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी राजपूत, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम दोहरे, मोहम्मद अल्ताफ, रेखा श्रीवास्तव, नाथू राम दोहरे, बीएन सिंह, ब्रहमपाल सिंह वर्मा, बीएल गोस्वामी, साधव सिंह, ओपी सिंह, राम अवतार शुक्ला, राम मूर्ति सिंह चौहान, नरेश कुमार वर्मा, कैलाश नाथ कन्नौजिया, ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पटल सहायक मोहम्मद उबैदुर्रहमान, नगर शिक्षा अधिकारी सरला वर्मा, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को नामजद किया गया है।
इसके अलावा 37 स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों व अन्य लोगों को नामजद किया गया है। दूसरी एफआईआर में उक्त में से कई अधिकारियों व 27 स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में पाया कि स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों और अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का आपस में बंदरबांट कर लिया गया। जांच के दौरान सभी स्कूल संचालित पाए गए।
इटावा के किस स्कूल ने किया कितने का गबन
अनस मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय शाहग्रान टोला- 1,65,000
बलिदानी अवंतीबाई सरस्वती विद्या मंदिर शीतलपुर- 13,47,000
अवंती बाई प्राथमिक विद्यालय अवंती नगर- 2,24,100
बीडीएस मेमोरियल कांवेंट जूनियर हाईस्कूल- 4,78,860
भारतीय एजुकेशनल प्राथमिक विद्यालय रानीबाग- 1,67,580
बीना बाल विद्या मंदिर बराही टोला-2,83,560
रानी आवंती बाई प्राथमिक विद्यालय-यशोदानगर- 4,21,920
बौद्घ ज्ञानदीप विद्यालय रामनगर- 1,02,900
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल अड्डा- 1,63,800
डीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल पीएसी नगला-41,040
दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल विकास कालोनी, पक्का बाग - 82200
देवर्ष अर्चना विद्यापीठ पक्का बाग- 29,650
दीक्षा जागृति प्राथमिक स्कूल, आईटीआई गांधीनगर- 45,650
एचएस मेमोरियल कांवेंट कटरा बल सिंह- 45,000
हैदर बलवंत स्वरूप प्राथमिक विद्याल करौल- 99,900
हजरत मोहम्मद साहब मेमोरियल पब्लिक स्कूल जनता कालोनी 2, 24,705
जनप्रिय सरस्वती विद्या मंदिर नक्खास - 1,65,060
ज्योति मां सरस्वती जेएचएस 46560
कृष्णा बाल भारतीय विद्या मंदिर इंदिरा नगर गांधीनगर- 1,98,900
कृति नेशनल कांवेंट स्कूल, 33 जटपुरा- 1,94,100
विद्या सागर पब्लिक स्कूल आनंद नगर 1,68,900
सरस्वती कांवेंट करमगंज 32,844
वीणावादिनी शिशु ज्ञान मंदिर शांति कालोनी- 49,800
टैगोर एजुकेशनल प्राथमिक विद्यालय दुर्गा कालोनी 92,325
सूर्या शिक्षा सदन मनोहर कालोनी 1,11,600
सुनिधि ग्लोरी स्कूल नौरंगाबाद 57,300
स्मृति नेशनल कांवेंट जेएचएस नगला जागे- 42,000
सुखरानी कन्या पब्लिक स्कूल, न्यू चौगुर्जी - 23,700
सर्वप्रिय ज्ञान मंदिर पुराना बस अड्डा- 89,400
सरस्वती पब्लिक स्कूल कोखपुरा 40,800
संत गाडगे मार्डन पब्लिक जूनियर हाई स्कूल आलमपुर 76,400
सदभावना विकास सरस्वती विद्या मंदिर सराय दयानत- 1,08,900
एसएन पब्लिक स्कूल नौरंगाबाद- 37,800
राजरानी शांती दूबे पब्लिक स्कूल लालपुरा 29,400
रफीक प्राइमरी स्कूल मेहतर टोला 1,66,200
पब्लिक माडर्न स्कूल रामनगर- 1,02,900
एमकेएस मेमोरियल श्री चित्रगुप्त बाल विद्या मंदिर राजपूत कालोनी 5,56,500
पूजा विद्या मंदिर विजय नगर- 2,24,100
मां सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर पूर्वी-1,41,180
महर्षि विवेकानंद विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कटरा शमशेर खां- 1,82,160
मालवीय जी ज्ञान विकास विद्यालय जूनियर हाईस्कूल आलमपुर हौज- 1,75,140
नामदेव प्राथमिक विद्यालय कचौरा रोड सरायदयानत- 85,500
पंचशील शिक्षा निकेतन, डमरूनगर पचावली रोड 1,08,000
प्रतीक्षा ज्ञान गंगा सरस्वती प्राथमिक विद्यालय पीएसी 2,20,200
रानी अवंतीबाई प्राथमिक विद्यालय यशोदानगर 1,74,960
एसआर प्रेमावती जूनियर हाईस्कूल पचावली रोड 24,900
शिवबाल विद्या मंदिर शिवनगर 2,81,940
शिव शक्ति सरस्वती ज्ञान मंदिर पथवारिया 41,825
बौद्घ भारती पब्लिक स्कूल सराय दयानत 1,71,000
महर्षि विवेकानंद मंदिर कटरा शमशेर खां- 9,34,800
जागृति शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल लालपुर 1,74,660
ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर मेहरा चुंगी - 1,36,860
डॉ बलवंत स्वूरूप प्राथमिक विद्यालय ज्योतिनगर धर्म नगर- 10,26,000
डॉ. बलवंत स्वरूप जूनियर हाई स्कूल ज्योतिनगर धर्म नगर- 4,67,520
न्यू ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल मेवाती टोला 84,900
अमर शहीद अवंती बाई सरस्वती विद्यामंदिर आनंद नगर चौरसिया बगिया 1,33,140
अमर शहीद अवंती बाई सरस्वती विद्यामंदिर जूनियर हाई स्कूल- 1,00,800
कैलिफ अली पब्लिक स्कूल शाह कमर 75,300
जीवन ज्योति कांवेंट स्कूल जालिम का अड्डा 1,32,600
जयरानी अवंती बाई विद्या मंदिर धर्म नगर- 86,100
भारती कृषय विद्यालय उसरा टोला 3,11,620
एएस सैनिक मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल घटिया अजमत अली 25,200
ज्योतिर्मय मां सरस्वती शिक्षा निकेतन पीएसी रोड कुनैरा- 1,60,920
जे संत नामदेव प्राथमिक विद्यालय आवास विकास कालोनी- 1,34,400। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.