कानपुर, जागरण संवाददाता: घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कुंदौली गांव के पास शुक्रवार देर रात एक कार 33 केवी लाइन के खंभे से टकरा गई। टूटा हुआ खंभा सड़क पर झुक गया और पीछे से आ रही बाइक खंभे से टकरा गई। बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा भाई गंभीर घायल हो गया। कार सवार दो लोग भी घायल हुए हैं।
साढ़-रमईपुर संपर्क मार्ग पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार रामईपुर की ओर से रही थी। कुंदौली गांव के पास ही अचानक से अनियंत्रित हुई कार 33 केवी लाइन के पोल से टकरा गई। इसके बाद करीब 100 मीटर तक बेकाबू कार घिसटती गई और खंती में पलट गई। हादसे में कार सवार सूलपुर निवासी नीतू सिंह और शुभम घायल हो गए। नीतू सिंह सेना में तैनात हैं।
हादसे के बाद पोल टूट कर सड़क पर झुक गया
हादसे के बाद पोल टूट कर सड़क पर झुक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजने के साथ ही बिजली विभाग को सूचना देकर टूटे पोल को हटाने के प्रयास शुरू किए।
तेज रफ्तार बाइक टूटे पोल से टकरा गई
इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक आकर टूटे पोल से टकरा गई। हादसे के बाइक सवार जहानाबाद के कीरतपुर निवासी 35 साल के रामप्रताप पाल पाल और पीछे बैठे उनके भाई 32 साल के बबलू पाल खंती में गिर गए। उन्हें भी तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां आरबी पाल की मौत हो गई। वहीं बबलू की हालत गंभीर बताई गई ही। कार सवारों को ज्यादा चोट नहीं आई, इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।