Move to Jagran APP

औरैया में ईद की नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र 26 लोग गिरफ्तार, सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा

Happy Eid Mubarak 2020 कोरोनावायर के चलते लॉकडाउन के अनुपालन में मस्जिद में समूह बनाकर नमाज अदा करने की पाबंदी के बावजूद लोग एकत्र हो गए थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 01:21 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 01:21 PM (IST)
औरैया में ईद की नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र 26 लोग गिरफ्तार, सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा
औरैया में ईद की नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र 26 लोग गिरफ्तार, सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा

औरैया, जेएनएन। लॉकडाउन के अनुपालन में मस्जिद में नमाज अदा करने में पाबंदी के बावजूद औरैया में कुछ लोगों ने नाफरमानी की। सूचना पर पुलिस ने अजीतमल कस्बा के मोहल्ला आर्यनगर स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हो रहे 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन सभी पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की है।

loksabha election banner

लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर सोमवार को ईद के चलते क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर पुलिस तैनात हो गई। शहर काजी और मौलानाओं ने भी ईद पर मस्जिद की बजाए घरों पर ही नमाज अदा करने काे कहा था। इसी क्रम में अजीतमल के मोहल्ला आर्यनगर स्थित जामा मस्जिद के मौलाना इटावा जनपद के पपरिया निवासी शाहरूख द्वारा अकेले ही नमाज अता की जानी थी। लेकिन मस्जिद पर सोमवार की सुबह से ईद की नमाज के लिए लोगों का एकत्र होना शुरू हो गया। इन लोगों पर ड्यूटी करने गए पुलिस कर्मचारियों की नजर पड़ी तो कोतवाली में सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ कमलेश नारायण पांडेय, कोतवाली निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए मौजूद लोगों में से 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कई नमाजी भागने में सफल रहे।

सीओ कमलेश नारायण पांडेय ने बताया कि अजीतमल की जामा मस्जिद में सुबह करीब सवा सात बजे ही लोग नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हो गए थे। कोविड-19 वायरस की रोकथाम, शासनादेशों का उल्लंघन, धारा 144 का उल्लंघन, महामारी आपदा अधिनियम उल्लंघन, शारीरिक दूरी का उल्लंघन आदि करते हुए मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुये लोगों में से 26 लोगों को गिरफतार कर उनके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर किया गया है।

पकड़े गए लोगों में मस्जिद के मौलाना इटावा के पपरिया निवासी शाहरूख के अलावा अजीतमल कस्बे के मोहल्ला सूर्यनगर निवासी अनीस, फरमान, साकिर खां, नसीन, अनस खां, अनवर खां, साकिब, यासीन, कमरूद्दीन, रिहाल मंसूरी, सलमान, अमन, आरिफ, इसरार मंसूरी, अरमान, मोहल्ला राजीव नगर निवासी हनीफ, मोहल्ला आर्यनगर निवासी आसिम, साबिर, कासिम, नाजिब, फययाज, मोहल्ला गांधीनगर निवासी गफूर, रिजवान, मोहल्ला आजादनगर निवासी इमरान, मोहल्ला फिरोज नगर निवासी मो. जहीर शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.