Move to Jagran APP

यूथ पार्लियामेंट में तय हुए मंत्रालय, आज होगी महिला सुरक्षा और प्रदूषण पर चर्चा

साकेत नगर स्थित जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्यूनिकेशन में युवा सांसद तय समय से पहुंच गए।

By Edited By: Published: Sun, 04 Nov 2018 12:59 AM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 11:08 AM (IST)
यूथ पार्लियामेंट में तय हुए मंत्रालय, आज होगी महिला सुरक्षा और प्रदूषण पर चर्चा
यूथ पार्लियामेंट में तय हुए मंत्रालय, आज होगी महिला सुरक्षा और प्रदूषण पर चर्चा
कानपुर (जागरण संवाददाता)। कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा व उत्तर भारत में वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को लेकर रविवार को यूथ पार्लियामेंट में चर्चा होगी। इससे पहले शनिवार को मानसून सत्र के पहले दिन 45 युवा सांसद पहुंचे। मतदान से इनके मंत्रालय तय किए गए और बहस के लिए मुद्दों का चुनाव किया गया। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित यूथ पार्लियामेंट के मानसून सत्र का आगाज शनिवार से हुआ।
साकेत नगर स्थित जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्यूनिकेशन में युवा सांसद तय समय से पहुंच गए। सभी ने मतदान कर मंत्रियों व लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) तथा डिप्टी स्पीकर को चुना। इसके बाद पक्ष और विपक्ष की ओर से तय किए गए मुद्दों पर बात हुई। इनमें नेशनल रजिस्टर सिटीजन (एनआरसी), कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा (मी टू अभियान को केंद्रित कर), एससी एसटी एक्ट में हाल में हुए घटनाक्रम और उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का बढ़ता प्रभाव शामिल रहे। इसके बाद सांसदों ने दोबारा वोटिंग कर दो मुद्दों का चयन किया। इन पर रविवार को संसद में चर्चा होगी। युवा संसद के आयोजन में टफ होप संस्था की ओर से सोहम घोष और पौशाली सरकार द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
युवा संसद में इन्हें मिला मंत्रालय का जिम्मा
-वित्त मंत्रालय से जुड़ी जो जानकारी मांगी जाएगी, वह देंगे। सरकार में रहते हुए विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं। - आशीष कुमार गुप्ता, वित्त मंत्री  
-अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करूंगी। जिस मामले पर चर्चा होगी, उसमें अपनी बात रखेंगे। -  तुषारिका शर्मा, मानव संसाधन मंत्री  
-जहां तक मुझे लगता है, मेरी जिम्मेदारी अन्य साथियों से अधिक है। इसलिए रविवार को जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है, उसके लिए पूरी तैयारी है। -  जय प्रकाश, संसदीय कार्यमंत्री  
-पहले हर सांसद की बात को सुनना है। उसके मुताबिक ही कोई फैसला लेना होगा। सभी निर्णय से संतुष्ट हों, इस बात का भी ध्यान रखेंगे। -  माज आलम, लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर)  
-गृह व विदेश मंत्रालय का प्रभार बहुत चुनौती भरा होता है। लेकिन मजबूत आत्मविश्वास के साथ हर जिम्मेदारी को निभाना है। -  प्रखर शुक्ला, गृह व विदेश मंत्री 
-हर काम को पूरी ईमानदारी के साथ करना है। किसी तरह का दबाव हावी न हो, इसका ध्यान रखना होगा।-  तमन्ना शारिक, सामाजिक न्याय मंत्री  
-सभी सांसदों की बातों को गंभीरता से सुनेंगे। पक्ष और विपक्ष को अपनी बात रखने का पर्याप्त मौका मिले, यह ध्यान रखेंगे। -  प्रिया शुक्ला, डिप्टी स्पीकर  
-अधिकांश समस्याएं शहरी व ग्रामीण विकास मंत्रालय से जुड़ी होती हैं। लेकिन समय से इसका समाधान हो जाए, इसके लिए समय से कवायद करेंगे।- मनीष पांडेय, शहरी व ग्रामीण विकास मंत्री

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.