Move to Jagran APP

एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से घायल हुए पंचायतीराज विभाग के उपनिदेशक, अर्दली की मौत

आगरा से लखनऊ निदेशालय मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे चालक भी जख्मी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 12 Sep 2020 03:13 PM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 03:13 PM (IST)
एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से घायल हुए पंचायतीराज विभाग के उपनिदेशक, अर्दली की मौत
एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से घायल हुए पंचायतीराज विभाग के उपनिदेशक, अर्दली की मौत

कन्नौज, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बारिश के कारण पंचायतीराज विभाग के उपनिदेशक की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार अर्दली की मौत हो गई, जबकि उपनिदेशक व चालक जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।कार चालक करन आगरा के शास्त्री नगर खंदारी और अर्दली उदय भडई आगरा के रहने वाले हैं। उपनिदेशक पंचायत नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं।

prime article banner

आगरा में पंचायतीराज विभाग के उपनिदेशक पद पर तैनात परवेज आलम खां शनिवार को कार से लखनऊ निदेशालय मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनके साथ अर्दली उदय चाहर भी थे। कार चालक करन चला रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्ठा के पास 194 किलोमीटर प्वाइंट पर बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

यूपीडा सुरक्षाकॢमयों ने पहुंचकर तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उदय चाहर की मौत हो गई। वहीं परवेज आलम खां व करन की हालत गंभीर बनी हुई थी। मेडिकल कॉलेज में एसडीएम जयकरन व डीपीआरओ जितेंद्र कुमार पहुंचे। प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने परवेज आलम खान को लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, जबकि करन का इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.