Move to Jagran APP

कानून व्यवस्था और किसान समस्याओं को लेकर प्रगतिशील सपा का प्रदर्शन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) की कानपुर ग्रामीण इकाई ने आज किसान, बेरोजगार, मजदूर और आमजनों की समस्याओं तथा कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया।

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 01 Jan 2019 06:22 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jan 2019 06:29 PM (IST)
कानून व्यवस्था और किसान समस्याओं को लेकर प्रगतिशील सपा का प्रदर्शन
कानून व्यवस्था और किसान समस्याओं को लेकर प्रगतिशील सपा का प्रदर्शन

लखनऊ, जेएनएन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) की कानपुर ग्रामीण इकाई ने प्रदेश में महंगाई किसानों की आत्महत्या, कर्जमाफी, फसल के उचित मूल्य निर्धारण, सिंचाई व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर एकत्र होने के बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट की ओर पहुंचकर सरकार की नाकामियों की लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने के लिए कार्यकर्ता देर तक सरकार की विफलता के नारे लगाते दिखे। 

loksabha election banner

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय

इससे पहले वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त अराजकता से किसान मजदूर, बेरोजगार और आम आदमी परेशान है। किसान को अपना जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में किसानों का सारा कर्ज माफ किया जाना चाहिए। उर्वरकों की गई बेतहासा वृद्धि समर्थन मूल्य के अनुपात में की जाए। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। पुलिस भूमि विवादों, अवैध बस और टेंपो अड्डों का संचालन कराकर वसूली में मशगूल हैं। आम आदमी परेशान है।

अतिवृष्टि-अनावृष्टि की भरपाई हो

प्रसपा नेता आशीष चौबे और शिवमोहन सिंह चंदेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता किसानों को वाजिब मूल्य पर डीजल, उचित ब्याजदर पर कर्ज, गन्ना मूल्य, आवारा पशुओं की समस्या, अतिवृष्टि, अनावृष्टि की भरपाई जैसे तमाम मामलों को लेकर कानपुर के ग्रामीण इलाके की समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पर उमड़ पड़े। डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट के गेट पर आकर ज्ञापन लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.