Move to Jagran APP

कूड़े के साथ ही शहर से हटेगा मलबा, धूल से मिलेगी निजात

सालों से बंद कूड़ा प्लांट चालू हो गया है। खाद व आरडीएफ बनाया जा रहा है। साथ ही शहर में फैले मलबे को एकत्र कर टाइल्स बनाई जाएगी। शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए धूल हटाया जाना जरूरी है। इसके लिए मशीनें खरीदी जा रही हैं। यह जानकारी नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित प्रश्नपहर में कहीं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 02:04 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2020 06:08 AM (IST)
कूड़े के साथ ही शहर से हटेगा मलबा, धूल से मिलेगी निजात
कूड़े के साथ ही शहर से हटेगा मलबा, धूल से मिलेगी निजात

जागरण संवाददाता, कानपुर: सालों से बंद कूड़ा प्लांट चालू हो गया है। खाद व आरडीएफ बनाया जा रहा है। साथ ही शहर में फैले मलबे को एकत्र कर टाइल्स बनाई जाएगी। शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए धूल हटाया जाना जरूरी है। इसके लिए मशीनें खरीदी जा रही हैं। यह जानकारी नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित प्रश्नपहर में कहीं।

loksabha election banner

0 कूड़े से निजात कब मिलेगी।

-रवि प्रकाश, पनकी

-भाऊसिंह पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में जनवरी 2020 से रोज के कूड़े का निस्तारण शुरू हो गया है। इस वक्त रोज निकलने वाले नौ सौ मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही अब पुराना एकत्र 15 लाख मीट्रिक टन कूड़े का भी निस्तारण शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा मलबा से टाइल्स बनाने का प्लांट एक माह में चालू करने की तैयारी की जा रही है।

0 जलभराव की समस्या खत्म करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।-अंजन कुमार, कल्याणपुर

-बारिश में जलभराव न होने के लिए टीमें बनाई गई हैं। नगर निगम जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित करके जल निकासी की व्यवस्था कर रहा है। मोतीझील में सीवर लाइन डाली गई है। साथ ही ड्रोन से एक-एक प्वाइंट पर नजर रखी जा रही है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।

0 पराग डेरी के पास नहर में गंदगी रहती है।-इंदरजीत गोपाल नगर

-जाली लगा दी गई है। सिचाई विभाग से बातचीत कर सफाई कराई जाएगी, ताकि गंदगी एकत्र न हो पाए।

0 छह ब्लाक विद्यार्थी मार्केट गोविद नगर में सफाई नहीं हो रही।-किशोर, गोविद नगर

-संबधित विभाग को कहकर सफाई कराई जाएगी।

0 जोन पांच में सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल के पास सफाई के लिए कई बार कह चुके हैं।-निशांत राय, रतनलाल नगर - टीम भेजकर तुरन्त सफाई कराई जाएगी।

0नानकारी में पानी भर जाता है। नाले की सफाई नहीं हुई है।-संजीव नानकारी

जिस नाले की बात कर रहे हैं उसको तत्काल साफ कराने को टीम भेजी जाएगी।

0 शारदा नगर में बनी नाली भरी रहती है।- कैप्टन केपी त्रिपाठी, शारदा नगर

- नाली व नाला साफ कराने के साथ उसे ढकवाएंगे।

0 महाबीर नगर में नाली साफ न होने के कारण बरसात में ओवर फ्लो होकर पानी सड़क पर भर जाता है।

-डीएन प्रसाद महाबीर नगर, पनकी

- समस्या का समाधान कराएंगे।

0 पनकी में एक गेस्ट हाउस के बगल में चट्टा होने से गोबर नाली में भर जाता है। - एसके गुप्ता पनकी।

- सफाई कराके चट्टे को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी।

0 मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है।-मोनी यादव श्याम नगर

-नगर निगम में खुद संपर्क करें प्रमाण पत्र बन जाएगा।

0 जोन तीन गोविदेश्वर पार्क में लाइट नहीं है।- पुष्पा मिश्रा, गोविद नगर जे ब्लाक।

-पार्क में लाइट लगवाई जाएंगी।

0 सीवर भराव की समस्या क्षेत्र में रहती है। -सुमित शर्मा, उस्मानपुर कॉलोनी।

- आपकी समस्या का निस्तारण होगा।

0 जोन पांच में अवैध रूप से सब्जी मंडी लगती है।- कृष्ण कुमार गोविद नगर।

-सब्जी मंडी को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया शुरू कराएंगे।

0बर्रा दो सब्जी मंडी में बनी नालियां जाम है। बरसात में जलभराव होता है।- केएस यादव बर्रा दो

-निश्चित रहें समस्या का हल होगा।

इन्होंने पूछे सवाल

बेकनगंज के डॉ. रफीक अहमद, जूही डिपो के राकेश कुमार, जूही लाल कॉलोनी के अक्षय त्रिपाठी, यशोदा नगर की मंजू तिवारी, सैनिक नगर के कृपाशंकर शुक्ला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.