Move to Jagran APP

प्रदेश की 15 राजकीय पॉलीटेक्निक की मान्यता पर संकट, No Admission की संस्तुति

एआइसीटीई ने 490 तकनीकी कॉलेजों की जांच करके रिपोर्ट तैयार की है।

By AbhishekEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 09:57 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 09:57 AM (IST)
प्रदेश की 15 राजकीय पॉलीटेक्निक की मान्यता पर संकट, No Admission की संस्तुति
प्रदेश की 15 राजकीय पॉलीटेक्निक की मान्यता पर संकट, No Admission की संस्तुति

कानपुर, जेएनएन। नया सत्र शुरू होने से पहले मानक पूरे नहीं करने वाले राजकीय पॉलीटेक्निक पर खतरा मंडराने लगा है। ऐसे कॉलेज बंदी की कगार पर पहुंच रहे हैं। इससे प्रदेश के 15 राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की मान्यता पर संकट खड़ा हो गया है। इनमें शिक्षकों की कमी और कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर इनकी अहम कमियां हैैं। पॉलीटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के चलते अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने यहां पर नो एडमिशन की संस्तुति की है।

loksabha election banner

अपील के लिए दस दिन का समय

एआइसीटीई ने पॉलीटेक्निक के अलावा इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कंप्यूटर एप्लीकेशन व फॉर्मेसी के ऐसे 490 कॉलेज चिह्ति किए थे जिनकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में 490 इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, फॉर्मेसी व पॉलीटेक्निक कॉलेज को प्रपत्र दिखाने के लिए एआइसीटीई के कानपुर केंद्र बुलाया गया था। इनमें से ज्यादातर कॉलेज ऐसे हैं जिनमें शिक्षकों की कमी पाई गई है। इसके बाद इन राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत सत्र 2020-21 के लिए उन्हें प्रवेश के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। इन कॉलेजों को अपील के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी

एआइसीटीई के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी ने बताया कि इन सभी राजकीय पॉलीटेक्निक को एक और मौका दिया जा रहा है। वह अपने प्रपत्र एआइसीटीई में जमा कर सकते हैं। इनमें से जो पॉलीटेक्निक जांच में दुरुस्त पाए जाएंगे उन्हें ही नए सत्र की मान्यता मिलेगी। निदेशक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय आरसी राजपूत का कहना है कि पॉलीटेक्निक की मान्यता को लेकर एआइसीटीई के साथ पत्र व्यवहार चल रहा है। नए सत्र के लिए उन्हें मान्यता मिल जाएगी।

इनके लिए हुई नो एडमिशन की संस्तुति

उन्नाव, मथुरा, सोनभद्र, मिर्जापुर, अलिया सीतापुर, बिंदकी फतेहपुर, देवरिया बुजुर्ग, संतकबीर नगर, किसनी मैनपुरी, एमएमआइटी औरैया, महामाया आइटी पॉलीटेक्निक कन्नौज, महामाया आइटी पॉलीटेक्निक कुशीनगर, महामाया आइटी पॉलीटेक्निक कौशांबी, एमएमआइटी संत कबीर नगर, एमएमआइटी सिद्धार्थनगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.