Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल हाेने पर सच सामने आया तो मची खलबली

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 09:53 AM (IST)

    फतेहपुर के असोथर ब्लाक के रतनतारा स्कूल में बार बालाओं का डांस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद प्राधानाध्यापक के निलंबन की कार्रवाई की गई है। वह ...और पढ़ें

    Hero Image
    फतेहपुर के असोथर ब्लाक के स्कूल का वीडियो वायरल।

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता। शासन की मनाही के बाद भी स्कूलों में बरात ठहराने और विभन्न कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला जनपद के असोथर ब्लाक में सामने आया है। यहां एक स्कूल में बार बालाओं के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को संज्ञान में लेकर अफसरों ने कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असोथर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रतनतारा के परिसर में बीते दिन तिलक का कार्यक्रम हुआ और बार बालाओं ने रातभर खूब ठुमके लगाए। परिषदीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो की चर्चा शुरू होते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। मामला डीएम अपूर्वा दुबे के संज्ञान में आया तो उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की। मंगलवार देर शाम डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने प्राथमिक विद्यालय रतनतारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

    दूसरी ओर, अमौली ब्लाक के एक परिषदीय विद्यालय में स्कूली ड्रेस में बच्चे द्वारा कूड़ा गाड़ी खींचे जाने के प्रकरण में विभाग ने जांच बैठा दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों मामले संज्ञान में आए थे। रतनतारा स्कूल परिसर में हुए कार्यक्रम मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। दूसरे प्रकरण की जांच एबीएसए अमौली से कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।