Kanpur: बैंक आफ बड़ौदा से 1.5 करोड़ के जेवर चोरी होने के Locker चेक करने उमड़ी खाताधारकों की भीड़

शुक्रवार को रमा अवस्थी अपनी बेटी श्रद्धा शुक्ला के साथ लाकर देखने बैंक पहुंचीं तो इसमें रखे जेवर गायब थे। समाचार पत्रों में समाचार पढ़कर शनिवार को अन्य लाकर धाकर बैंक पहुंचे तो बैंक बंद मिला। इसके बाद सोमवार को भी सैकड़ों लाकर धारक बैंक पहुंच गए।