Move to Jagran APP

COVID-19 Oxygen Supply In Kanpur: हरिद्वार से कानपुर पहुंचा ऑक्सीजन सिलिंडर, मिला अगले 24 घंटे का बैकअप

COVID-19 Oxygen Supply In Kanpur कोविड हॉस्पिटल और अन्य सीएचसी से 107 जंबो सिलिंडर अस्पताल में रखवाए गए हैं हालांकि अभी और सिलिंडर आने हैं। शहर के अन्य कोविड नर्सिंगहोम के लिए भी सिलिंडर का स्टॉक आना है।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 11:31 AM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 11:31 AM (IST)
COVID-19 Oxygen Supply In Kanpur: हरिद्वार से कानपुर पहुंचा ऑक्सीजन सिलिंडर, मिला अगले 24 घंटे का बैकअप
हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर से 200 जंबो सिलिंडर भी तड़के आ गए थे।

कानपुर, जेएनएन। COVID-19 Oxygen Supply In Kanpur कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हैलट अस्पताल में अगले 24 घंटे के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता का इंतजाम हो गया है। मंगलवार की सुबह हरिद्वार से करीब 15600 किलो क्षमता की लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का टैंकर हैलट अस्पताल पहुंचा। इससे न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल, इमरजेंसी और बाल रोग चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट को रिफिल किया जा रहा है। एक प्लांट की क्षमता 10 हजार लीटर की है। इनके अलावा हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर से 200 जंबो सिलिंडर भी तड़के आ गए थे।

loksabha election banner

अभी आने हैं कई सिलिंडर: हैलट अस्पताल में रविवार की रात को केवल 18 घंटे का बैकअप बचा हुआ था। इसके बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अरबी कमल ने मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर और डीएम आलोक तिवारी को जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर कांशीराम कोविड हॉस्पिटल और अन्य सीएचसी से 107 जंबो सिलिंडर अस्पताल में रखवाए गए हैं हालांकि अभी और सिलिंडर आने हैं। शहर के अन्य कोविड नर्सिंगहोम के लिए भी सिलिंडर का स्टॉक आना है। कल रात में शहरभर के कोविड समेत अन्य नर्सिंगहोम में केवल 20 टन ऑक्सीजन बची थी। उसको भरवाने के लिए अन्य जिलों से ऑक्सीजन की सप्लाई कराई जा रही है। हैलट अस्पताल के न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल और कोविड मैटरनिटी विंग में कोरोना के लेवल थ्री के मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं सर्जरी के वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां की सप्लाई इमरजेंसी के ऑक्सीजन प्लांट से हो रही है। वार्ड नंबर 5, सात, नौ, 14, 15 और 16 को होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यहां कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीज भर्ती किये गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.