Move to Jagran APP

कार्पस फंड से होगा पीएम आवास के फ्लैटों का रखरखाव, दुकानें भी बनेंगी

नागरिक सुविधाओं के साथ ही होंगी सामुदायिक सुविधाएं, केडीए को 2022 तक बनाने हैं 50 हजार मकान।

By AbhishekEdited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 01:51 PM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 01:51 PM (IST)
कार्पस फंड से होगा पीएम आवास के फ्लैटों का रखरखाव, दुकानें भी बनेंगी
कार्पस फंड से होगा पीएम आवास के फ्लैटों का रखरखाव, दुकानें भी बनेंगी

कानपुर (जागरण संवाददाता)। प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों के रखरखाव के लिए कार्पस फंड बनेगा। आवंटी से भवन के निर्धारित मूल्य की एक फीसद धनराशि जमा कराई जाएगी। हस्तानान्तरण होने पर धनराशि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हस्तगत कर दी जाएगी। इसके अलावा नागरिक सुविधाओं के साथ ही सामुदायिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव आवास विकास विभाग के नितिन रमेश गोकर्ण ने संबंधित अफसरों को आदेश दिए हैं। केडीए को वर्ष 2022 तक पचास हजार मकान बनाने है।

loksabha election banner

पीएम आवास योजना में ये रहेंगी सुविधाएं

- मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली सड़कों को पीडब्ल्यूडी बनाएगा। अंदर की सड़कों को फ्लैट बना रही कार्यदायी विभाग बनाएगा।

- सीवर, पेयजल व ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था नगर विकास विभाग द्वारा की जाएगी। -बाह्यï विद्युतीकरण की व्यवस्था उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा की जाएगी।

- अंदर के विद्युत के काम भवन की निर्धारित लागत में शामिल रहेगी।

- एक हजार से अधिक भवनों में पांच सौ मीटर की दूरी तक कोई दुकान न होने पर तीन दुकानों का प्रावधान किया गया है।

-प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। जमीन निश्शुल्क दी जाएगी। धन की व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी। जमीन व छात्रों के हिसाब से दो से तीन मंजिल के स्कूल बनाए जाएंगे।

- पार्कों का निर्माण व पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।

योजना की तैयारी को लेकर जुड़े विभागों की हुई बैठक

पीएम आवास योजना में फ्लैट के साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, केस्को, जलकल व जल निगम के अफसरों की बैठक हुई। बन रहे पीएम आवास की सूची व ले आउट संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दी गई। शासनादेश के तहत कार्रवाई होनी है।

यहां बना रहा केडीए आवास

महावीरनगर में- 5040 फ्लैट

संकरापुर में - 2208

जाह्नवी व भागीरथी में - 2208

राम गंगा इन्क्लेव में - 576

यहां बनने है फ्लैट

जवाहरपुरम् सेक्टर वन- 3072

मछरिया में - 864

सनिगवां में - 1728

कुलगांव में - 2208

बिनगवां में - 1776

उचटी में - 2160  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.