Move to Jagran APP

Panchayat Chunav: कोविड नियमों की धज्जियां उड़ी, जिपं पद पर पतारा में सर्वाधिक 27 और पेम सबसे कम तीन नामांकन

जिला पंचायत सदस्य के 32 पदों के लिए 427 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। आरक्षित सीटों पर 265 और अनारक्षित सीटों के लिए 162 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। भीड़ में लोगों ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 07:58 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 07:58 PM (IST)
Panchayat Chunav: कोविड नियमों की धज्जियां उड़ी, जिपं पद पर पतारा में सर्वाधिक 27 और पेम सबसे कम तीन नामांकन
कानपुर में पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया।

कानपुर, जेएनएन। जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन रविवार को गहमागहमी के बीच उम्मीदवारों ने नामांकन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच निर्वाचन से जुड़े कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने दावेदारों को लाइन में लगवाने में कड़ी मेहनत की, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि वे चाहकर भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शारीरिक दूरी का पालन नहीं करा सके।

loksabha election banner

32 सीटों पर दो दिनों में कुल 427 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इसमें पतारा जिला पंचायत सीट के लिए जहां सर्वाधिक 27 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा तो सबसे कम तीन नामांकन पेम सीट पर हुआ। भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह सांगा और उपेंद्र पासवान, ग्रामीण इकाई जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला भी भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन कराने पहुंचे।

कहां कितना नामांकन सीट नामांकन

कल्याणपुर 11 सचेंडी 20बिन्नौर 14मालौ 12पेम 03चौबेपुर 13मुस्ता 18बिलहन 09घिमऊ 12राधन 07नानामऊ 16बरंडा 09ककवन 08कसिगवां 10चौबेपुर घाटमपुर 12मकरंदपुर 08समुही 10परास 12पतारी 09कुंदौली 10बीरनखेड़ा 17बेहटा बुजुर्ग 26गिरसी 13पतारा 27पड़रीलालपुर 19रमईपुर 18जामू 17कठारा 09नर्वल 15सरसौल 06सिकठिया 14पाली भोगीपुर 23-----योग: 427


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.