Move to Jagran APP

Corona संक्रमित व्यक्ति कभी भी इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके RTPCR Report की ले सकता है जानकारी

बस उसके लिए सेंटर में लिखाए गए नंबर को बताना जरूरी है। जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ. सुबोध ने बताया कि संक्रमित का पता चलते ही रैपिड रिस्पांस टीम उसके घर जाती है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण करती है। आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं

By Akash DwivediEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 10:46 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 10:46 AM (IST)
Corona संक्रमित व्यक्ति कभी भी इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके RTPCR Report की ले सकता है जानकारी
आरटीपीसीआर में एक या दो दिन का समय लगता है

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी दिक्कतें, उलझन, जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग का सर्विलांस सिस्टम एक बार फिर से सक्रिय किया गया है। इसमें पॉजिटिव व्यक्ति कभी भी कॉल कर सकता है। कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जानकारी भी मिल सकेगी। बस उसके लिए सेंटर में लिखाए गए नंबर को बताना जरूरी है। जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ. सुबोध ने बताया कि संक्रमित का पता चलते ही रैपिड रिस्पांस टीम उसके घर जाती है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण करती है। आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।

loksabha election banner
  • उम्र और समस्या या लक्षण को देखा जाता है।
  • होम आइसोलेशन के लिए घर की व्यवस्था परखी जाती है।
  • घर में अलग अलग शौचालय होना जरूरी है।
  • शरीर में ऑक्सीजन के स्तर का आकलन किया जाता है।
  • संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाती है।
  • आस पड़ोस में केस की संख्या का आकलन होता है।
  • इंटीग्रेटेड कोरोना कमांड सेंटर निगरानी करता है।
  • होम आइसोलेशन में ऑनलाइन मॉनीटरिंग शुरू हो जाती है।
  • समस्या होने पर हेल्पलाइन में जानकारी दी जा सकती है।
  • डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

35 सेंटरों में हो रही जांच : डॉ. सुबोध के मुताबिक शहर के 30 सेंटरों में कोरोना की जांच कराई जा रही है। कोई भी जाकर करा सकता है। आधार कार्ड या कोई अन्य दस्तावेज ले जा सकते हैं। एंटीजन की तुरंत रिपोर्ट आती है, जबकि आरटीपीसीआर में एक या दो दिन का समय लगता है।

अस्पताल

  • उर्सला अस्पताल
  • हैलट अस्पताल
  • केपीएम अस्पताल
  • कैंट हॉस्पिटल
  • जागेश्वर अस्पताल

सीएचसी : कल्याणपुर, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, पतारा, भितरगांव, घाटमपुर, चौबेपुर, ककवन, सरसौल।

अर्बन पीएचसी : बिठूर रोड, ग्वालटोली, नवाबगंज, हुमायूं बाग, हरजेंदर नगर, किदवई नगर, गुजैनी, गीता नगर, पनकी, रावतपुर, जरौली आदि।

toll free number : 1800-180-5159


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.