Move to Jagran APP

निवेश मित्र पोर्टल पर करें क्लिक, मिलेगी हर जानकारी

आमतौर पर उद्योग स्थापित करने की योजना बनाने में आने वाली दिक्कतों से हिम्मत टूटने लगती है। अब इन परेशानियों से घबराने की जरूरत नहीं है। उद्योग विभाग, एमएसएमई की ओर से तमाम ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराई हैं। उनसे उद्योग स्थापित करने में काफी हद तक राहत मिल सकती है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Aug 2018 01:39 AM (IST)Updated: Sat, 04 Aug 2018 12:12 PM (IST)
निवेश मित्र पोर्टल पर करें क्लिक, मिलेगी हर जानकारी
निवेश मित्र पोर्टल पर करें क्लिक, मिलेगी हर जानकारी

कानपुर : आमतौर पर उद्योग स्थापित करने की योजना बनाने में आने वाली दिक्कतों से हिम्मत टूटने लगती है। अब इन परेशानियों से घबराने की जरूरत नहीं है। उद्योग विभाग, एमएसएमई की ओर से तमाम ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराई हैं। उनसे उद्योग स्थापित करने में काफी हद तक राहत मिल सकती है। इसके लिए उद्यमी को बस विभाग के पोर्टल पर एक क्लिक करना होगा।

loksabha election banner

निवेश मित्र पोर्टल से इस तरह लें मदद:

संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला कहते हैं, उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल पर सबसे पहले क्लिक करें। यहां एंटरप्रेन्योर लॉग इन का विकल्प मिलेगा। उद्यमी यहां से अपना लॉग इन बनाकर, खुद का पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद विभाग से जुड़ी फीस समेत सभी जानकारी मिल जाएंगी।

उद्योग आधार मेमोरेंडम की वेबसाइट से लें जानकारी उद्यमी उद्योग आधार मेमोरेंडम की वेबसाइट-उद्योग आधार डॉट जीओवी डॉट इन से भी कई जानकारी ले सकतें हैं। इस वेबसाइट पर वह अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

--------------------------

वर्ष उद्योग लगे रोजगार मिला निवेश

13-14 2615 56236 21935

14-15 2665 56258 27649

15-16 3029 26263 43562.17

16-17 8056 50989 110042

17-18 6636 39706 71814

(आंकड़े उद्योग विभाग ने जारी किए हैं। निवेश लाख रुपये में किया गया है।)

------------------------

एमएसएमई की वेबसाइट से योजनाओं का देखें ब्योरा : एमएसएमई विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी एमएसएमई डीआइ कानपुर डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं। इसी वेबसाइट पर जीएसटी विंडो का नया विकल्प मौजूद है। जिससे जीएसटी से जुड़ी जानकारियां ली जा सकती हैं।

--------------------------

इन नंबरों से भी ले सकते हैं जानकारी :

- 05122295070, 71, 72, 73.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.