Move to Jagran APP

Coronavirus Case Kanpur: कानपुर में एक बार फिर 200 के पार पहुंचे कोरोना संक्रमित,, फिर मिले 40 मरीज

कानपुर में छह अगस्त को मधुमेह पीड़ित युवक की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 15 दिनों कोरोना के केसों में तेजी से बढ़त आई है। शनिवार को आंकड़ा 40 पार पहुंचा जिसके बाद कानपुर में कुल मरीजों की संख्या भी 200 से ज्यादा हो गई है।

By Abhishek VermaEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 08:28 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:28 PM (IST)
Coronavirus Case Kanpur: कानपुर में एक बार फिर 200 के पार पहुंचे कोरोना संक्रमित,, फिर मिले 40 मरीज
कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामले 200 से पार पहुंच गए है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur Coronavirus Cases: कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 40 संक्रमित मिलने से सक्रिय केस की संख्या 218 हो गई है। छह अगस्त को मधुमेह पीड़ित युवक की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

गंभीर बीमारियों से पीड़ित कोरोना की चपेट में आने लगे हैं इसलिए मधुमेह, किडनी, लिवर, हार्ट, कैंसर और उच्च रक्तचाप से पीड़ित सतर्क हो जाएं। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 12 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। सीएमओ डा. आलोक रंजन ने बताया कि आइआइटी, निबियाखेड़ा, इटारा, पुखरायां, घाटमपुर, जिला जेल, सर्किट हाउस, विनायकपुर, केशव नगर, मसवानपुर, लालकुर्ती, शारदा नगर, रहमत नगर, नारामऊ, कल्याणपुर, छपेड़ा पुलिया, चौबेपुर, गुजैनी, अंबेडकरपुरम और कैंट क्षेत्र से संक्रमित मिले हैं।

संक्रमितों के घर आरआरटी टीम भेजकर उनके संपर्क में रहे लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी और भीड़ में जाने के दौरान मास्क लगाने का आग्रह किया। 

तेजी से हो रहा संक्रमण का प्रसार 

बरसात के बाद वायरल का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) और उर्सला अस्पताल में वायरल बुखार, डायरिया और सांस फूलने की समस्या लेकर मरीज पहुंचने लगे हैं। जिले में एक सप्ताह में दो सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में भी कोरोना जैसे लक्षण मिल रहे हैं। मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित भी चपेट में आने लगे हैं, इसलिए पूरी तरह एहतियात बरतें।

यह है समस्या

- बरसात की वजह से वातावरण में नमी बढ़ी हुई है।

- नमी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा।

- कोरोना प्रोटोकाल का ठीक से पालन तक नहीं हो रहा।

- भीड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं।

कोरोना के हल्के लक्षण

कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर खांसी, जुकाम, गले में खराश और हल्का बुखार होता है। अधिक उम्र वालों में सांस फूलने की भी समस्या हो रही है।

इसका करें पालन

- बेवजह घर से बाहर न घूमने जाएं।

- बहुत जरूरी होने पर मास्क लगाकर निकलें।

- भीड़ वाली जगह पर अधिक देर न रुकें।

- मुंह, नाक व आंख पर बार-बार हाथ न लगाएं।

- बाहर जाएं तो सैनिटाइजर अपने साथ रखें।

- घर आने पर साबुन-पानी से हाथ जरूर धोएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.