Move to Jagran APP

22 लाइसेंस धारकों के खिलाफ भेजी गई निरस्तीकरण की रिपोर्ट

अब आपराधिक छवि वाले और मुकदमों में नामजद असलहाधारियों के शस्त्र होंगे निरस्तपुलिस ने कसी कमर।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 02:03 AM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 02:03 AM (IST)
22 लाइसेंस धारकों के खिलाफ  भेजी गई निरस्तीकरण की रिपोर्ट
22 लाइसेंस धारकों के खिलाफ भेजी गई निरस्तीकरण की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कानपुर : अब आपराधिक छवि वाले और मुकदमों में नामजद असलहाधारियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने कमर कसी है। दक्षिण सर्किल के थानों से 22 लोगों को चिह्नित कर उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है।

loksabha election banner

बिकरू कांड के बाद सतर्क हुई पुलिस पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन के साथ ही लाइसेंस धारकों से अब तक खरीदे और खर्च किए कारतूसों का ब्योरा जुटा रही है। पुलिस ने ऐसे लाइसेंस धारकों को चिह्नित करने का काम शुरू किया है जो आपराधिक छवि वाले, आए दिन मारपीट करने वाले और जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हों। कानपुर में करीब 41 हजार असलहा लाइसेंस धारक हैं। इसमें से 7907 लाइसेंस धारक दक्षिण के सर्किल गोविद नगर, बाबूपुरवा और नजीराबाद में आने वाले थानों के हैं। कुछ दिन पहले चौबेपुर, रेलबाजार और कैंट के 8 लोगों के खिलाफ निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया, गोविदनगर सर्किल के 10, बाबूपुरवा के आठ व नजीराबाद के चार शस्त्र लाइसेंस धारकों को चिह्नित कर असलहा लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीआइजी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी गई है। डीएम का अनुमोदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल अभी शस्त्र असलहे के लाइसेंस के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।

-----

किस थाने में कितने शस्त्र लाइसेंस धारक

थाना लाइसेंस धारक चिह्नित हुए

बाबूपुरवा 620 03

जूही 351 02

किदवई नगर 1699 03

गोविद नगर 950 02

नौबस्ता 2045 04

बर्रा 1149 04

नजीराबाद 635 02

फजलगंज 412 02

अर्मापुर 46 00

कुल 7907 22


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.