Move to Jagran APP

एक्सप्रेस रोड पर वन-वे करने पर भड़के व्यापारी, थाने में बुलाई बैठक Kanpur News

बिना पूर्व सूचना के घंटाघर से नरोना चौराहे के बीच अचानक वन-वे सिस्टम शुरू करने का विरोध।

By Edited By: Published: Sun, 21 Jul 2019 01:39 AM (IST)Updated: Sun, 21 Jul 2019 10:03 AM (IST)
एक्सप्रेस रोड पर वन-वे करने पर भड़के व्यापारी, थाने में  बुलाई बैठक Kanpur News
एक्सप्रेस रोड पर वन-वे करने पर भड़के व्यापारी, थाने में बुलाई बैठक Kanpur News
कानपुर, जेएनएन। बिना पूर्व सूचना के घंटाघर से नरोना चौराहे के बीच अचानक वन-वे सिस्टम शुरू करने पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। चौराहे पर जबरन चालान किए जाने का विरोध कर उन्होंने वन-वे की नई एडवाइजरी का प्रचार प्रसार कराने, साइन बोर्ड लगवाने के बाद ही इसे लागू करने की मांग की। थाना प्रभारियों ने हरबंशमोहाल थाने में बैठक बुलाई। जहां कई बिंदुओं पर वार्ता के बाद आपसी सहमति बनी।
एडीजी के आदेश पर शुक्रवार से घंटाघर व नरोना चौराहे के बीच वन-वे सिस्टम शुरू किया गया है। इसके तहत घंटाघर से नरोना चौराहे की ओर आने वाले वाहन एक्सप्रेस रोड से आएंगे, जबकि नरोना से घंटाघर जाने वाले केनाल रोड, हूलागंज चौराहा व सिद्धि विनायक मंदिर होकर गुजरेंगे। शुक्रवार शाम से पुलिस ने सख्ती से यह व्यवस्था लागू कर दी थी और न मानने वालों का चालान भी किया गया। लेकिन शनिवार दोपहर को सैकड़ों व्यापारी सड़क पर उतर आए।
उन्होंने घंटाघर चौराहे पर आकर हंगामा कर दिया और नई व्यवस्था लागू करने से पहले प्रचार प्रसार न करने का आरोप लगाया। कलक्टरगंज थाना प्रभारी भोलू सिंह व हरबंशमोहाल इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने उन्हें शांत कराया और थाने में बैठक बुलाई। हालांकि वन-वे का सभी व्यापारी नेताओं ने स्वागत कर सहयोग का भरोसा दिलाया।
हंगामे के बाद लगवाए गए साइन बोर्ड
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता ने अचानक कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि व्यापारी वन-वे सिस्टम चाहते हैं लेकिन शुक्रवार शाम बिना सूचना के व्यवस्था लागू कर दी गई। कई लोगों के जबरन चालान किए। इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश पाठक से नोकझोंक भी हुई। व्यापारियों ने साइन बोर्ड लगाने की भी मांग की। इसके बाद दोनों चौराहों पर साइन बोर्ड लगवाए गए। वहीं एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने दोनों रास्तों पर स्थित पार्किगों से अराजक तत्वों का कब्जा खाली कराने की मांग की। महामंत्री इखलाक मिर्जा ने भरोसा दिलाया कि माल लेकर आने-जाने वाले वाहन चिह्नित सफेद लाइन के अंदर खड़े होंगे। इस दौरान कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया, रोशन लाल अरोड़ा, श्याम अग्रहरि, सचिन त्रिवेदी, अनुराग साहू, चंद्राकर दीक्षित, पवन गुप्ता, कृपाशकर त्रिवेदी, प्यारे लाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, अमित साहू, अजय पोरवाल, गिरजा शकर आदि रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.