Move to Jagran APP

सड़क से गुजर रहे राहगीर को सांड़ ने पटक-पटककर मार डाला Kanpur News

बेसहारा जानवरों का आतंक फेथफुलगंज में हुई घटना मरने वाले की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 11:39 PM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 08:03 AM (IST)
सड़क से गुजर रहे राहगीर को सांड़ ने पटक-पटककर मार डाला Kanpur News
सड़क से गुजर रहे राहगीर को सांड़ ने पटक-पटककर मार डाला Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। नगर निगम के कैटल कैङ्क्षचग दस्ते की सुस्ती का खामियाजा एक बार फिर राहगीर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। रेलबाजार स्थितफेथफुलगंज में सांड़ ने 50 वर्षीय व्यक्ति को पटक-पटककर मार डाला। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

loksabha election banner

रविवार देर शाम फेथफुलगंज में अधेड़ सड़क किनारे से गुजर रहा था। इसी दौरान पीछे से आए सांड़ ने उसे पटक दिया। इससे पहले कि वह संभल पाते, सांड़ ने फिर हमला कर दिया। शोर सुन आसपास के लोगों ने ईंटें चलाकर किसी तरह से सांड़ को भगाया। गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया जहां देररात मौत हो गई। पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली लेकिन कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद इलाके में भी कई लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त हो सकी। इलाकाई, अजय शर्मा, इलियास, राधामोहन व अखिलेश ने बताया कि यहां पर बेसहारा जानवरों का आतंक है, लेकिन कभी कैटल कैङ्क्षचग वाले कभी नहीं आते। रेलबाजार थाना प्रभारी डीबी तिवारी ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा।

यहां पर है सांड़ों का आतंक

परमट, स्वरूप नगर, आर्यनगर, गांधीनगर, विजय नगर, मरियमपुर, आर्यनगर, लाजपत नगर, पीरोड, अशोक नगर, गुमटी नंबर पांच, कौशलपुरी, जाजमऊ, सीसामऊ, हरबंश मोहाल, गांधीनगर, श्यामनगर, रामादेवी, लालबंगला, विकास नगर, समेत कई इलाकों में सांड़ों का आतंक है।

अब तक हुए हादसे

-नौबस्ता में सांड़ ने एक साइकिल सवार को पटक कर मार डाला था।

-फीलखाना में एक महिला को सांड़ ने मार दिया।

-परमट में सांड़ ने एक महिला को पटक कर मार दिया था।

इनका ये है कहना

कैटल कैचिंग दस्ता रोज अभियान चला रहा है। रेलबाजार में दस्ता भेजकर सांड़ को पकड़ा जाएगा।

- डॉ. एके सिंह, पशु चिकित्साधिकारी नगर निगम  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.