शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
साइकिल से सामान ले जा रहे दुकानदार को ट्रक ने कुचला, गई जान Kanpur News

Publish Date:Fri, 06 Sep 2019 09:55 AM (IST)Author: Abhishek
बीबीपुर रेलवे क्रासिंग के पास पीछे से आए ट्रक ने साइकिल में मारी टक्कर।
कानपुर, जेएनएन। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर बीबीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। बीबीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामशंकर जीटी रोड पर गांव के पास चाय की दुकान चलाते थे। शुक्रवार सुबह वह दुकान का सामान लेने साइकिल से कस्बे की ओर जा रहे थे। इस बीच बीबीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया चढऩे से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन वृद्ध की मौत से बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की है।