Move to Jagran APP

Bharat Bandh Today: कानपुर के आसपास के जिलों में सामान्य दिनों की भांति खुली दुकानें, बेअसर दिख रही बंदी

Bharat Bandh Latest Update वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रविधानों में समीक्षा की मांग को लेकर व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(सीएआइटी-कैट) की ओर से घोषित भारत बंद का असर दिख रहा। शुक्रवार की सुबह कानपुर में अधिकांश दुकानों के शटर नहीं खुले।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 08:16 AM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 01:10 PM (IST)
Bharat Bandh Today: कानपुर के आसपास के जिलों में सामान्य दिनों की भांति खुली दुकानें, बेअसर दिख रही बंदी
कानपुर में भारत बंद की तस्वीर दिखाते हुई सांकेतिक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Bharat Bandh Latest Update किसानों के बाद अब व्यापारी और व्यापारिक संगठन भी सड़क पर उतरने को विवश हैं। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के मूल्यों में वृद्धि, जीएसटी में सुधार जैसी गई मांगों को लेकर उन्होंने शुक्रवार को हड़ताल करने का निर्णय लिया था। जिसे देखते हुए कानपुर और आसपास के कुछ जिलों में प्रशासनिक हलचल देखने को मिल रही है। किसानों के बाद अब व्यापारियों का प्रदर्शन करना सरकार के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हुई इस असमय वृद्धि को लेकर विगत कुछ दिनों से विपक्ष भी सरकार पर हावी है। खबरों की इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि कानपुर और उसके आसपास के जिलों में बंदी की क्या स्थिति है। 

loksabha election banner

कानपुर के आसपास के जिलों में कुछ यूं रही स्थिति 

जिस जोश के साथ भारत बंद का ऐलान  किया गया था, सुबह जिस पहल काे आंदाेलन में तब्दील करने की चर्चा हो रही थी दोपहर होते-होते तक सब धुआं हो गया। कानपुर नगर, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, उन्नाव, कानपुर देहात, उरई, औरैया, हमीरपुर महोबा में अभी तक तो स्थितियां सामान्य ही हैं। लगभग सभी जगह बाजार खुले हैं, ग्राहक भी हैं। कुल मिलाकर  फिलहाल बाजारों को देखकर यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ये बंदी बेअसर दिखी। हालांकि इस दौरान जब हमने दुकानदारों से पूछा तो उन्होंने उत्तर दिया कि पहले कोरोना फिर लॉकडाउन की मार झेल चुका हमारा व्यापार और समझौता करने की स्थिति में नहीं है। 

क्या-क्या रहेगा बंद

एक करोड़ ट्रांसपोर्ट्स ने 26 फरवरी को हड़ताल और चक्का जाम करने की घोषणा की है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एसोसिएशन और टैक्स एडवोकेट्स ने भी अपने क्लाइंट्स को सूचित किया है कि वह शुक्रवार को ऑफिस में ना आएं, यानी उनके ऑफिस भी बंद रहेंगे। करीब 1500 जगहों पर धरना दिए जाने की भी घोषणा की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.