Move to Jagran APP

Lawyers Chunav : 20 पदों की कार्यकारिणी के लिए वोट करेंगे 5759 मतदाता, लग गई बैरीकेडिंग और फिट हो गए सीसीटीवी

बार एसोसिएशन के चुनाव से सबक लेते हुए लॉयर्स एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी ने भी सख्त निर्णय लिए हैं। ऐसा पहली बार होगा जब प्रत्याशी शिविर नहीं लगा पाएंगे। इसके साथ ही पेन डायरी कैलेंडर आदि जैसे उपहार और भोज के आयोजन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

By Akash DwivediEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 12:34 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 12:34 PM (IST)
Lawyers Chunav : 20 पदों की कार्यकारिणी के लिए वोट करेंगे 5759 मतदाता, लग गई बैरीकेडिंग और फिट हो गए सीसीटीवी
मतदान के लिए इस बार पर्ची भी नहीं बनेगी

कानपुर, जेएनएन। लॉयर्स एसोसिएशन में गुरुवार को मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। बैरीकेडिंग के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मतदान स्थल के साथ बाहर भी सीसीटीवी कैमरों से प्रत्याशियों पर नजर रखी जाएगी। पहली बार सोल्जर बोर्ड और लॉयर्स एसोसिएशन की कैंटीन में भी बूथ बनाए जाएंगे। ऐसा मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मतदान के लिए इस बार पर्ची भी नहीं बनेगी। मतदाता सीधे अपने बूथ पर जाकर सीओपी कार्ड दिखाएंगे, जिसके बाद उन्हेंं मतपत्र दे दिया जाएगा। 20 पदों के लिए 5759 मतदाता 19 नवंबर को मतदान करेंगे। 

loksabha election banner

बार एसोसिएशन के चुनाव से सबक लेते हुए लॉयर्स एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी ने भी सख्त निर्णय लिए हैं। ऐसा पहली बार होगा जब प्रत्याशी शिविर नहीं लगा पाएंगे। इसके साथ ही पेन, डायरी, कैलेंडर आदि जैसे उपहार और भोज के आयोजन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। एल्डर्स कमेटी खुद सीसीटीवी कैमरों से इस पर निगाह रखेगी हालांकि साक्ष्य के साथ शिकायत मिली तो भी परिणाम रोकने जैसी कार्रवाई की जाएगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह चौहान ने बताया कि मतदान स्थल से 50 मीटर दायरे में कोई प्रत्याशी वोट नहीं मांग पाएगा। वहीं 200 मीटर दायरे में कोई बैनर पोस्टर नहीं लगाया जाएगा। जिस प्रत्याशी के बैनर पोस्टर इस दायरे में लगे हैं उन्हेंं सख्त चेतावनी के साथ हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

कहां बनेंगे बूथ 

सैनिक कल्याण बोर्ड में बूथ नंबर एक और दो 

लॉयर्स कैंटीन में बूथ नंबर तीन

नीचे हॉल में बूथ नंबर चार, पांच और छह

उपर हॉल में बूथ नंबर सात और आठ 

किस बूथ पर कितने मतदाता 

बूथ क्रम संख्या    पंजीकरण वर्ष 

एक    1-607 1961-83

दो 608-1256 1983-92

तीन 1257-1807 1993-98

चार 1808-2593 1999-01

पांच 2594-3130 2002-03

छह 3131-4061 2004-06

सात 4062-4926 2007-10

आठ 4927-5759 2011-19


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.