Move to Jagran APP

टेस्ट सीरीज खत्म होने के रवाना हुई बांग्लादेश की क्रिकेट टीम, रामलला के दर्शन करने निकला भारतीय तेज गेंदबाज; PHOTOS

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। यूपीसीए ने दोनों टीमों को विदाई दी। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मंगलवार को मैच पूरा होने के बाद चार्टर्ड प्लेन और फ्लाइट से दिल्ली और मुंबई अपने-अपने घर को जा चुके हैं।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 02 Oct 2024 02:45 PM (IST)
Hero Image
ढाका के लिए रवाना होते हुए मेहमान टीम के खिलाड़ी। जागरण

जागरण संवाददाता कानपुर: टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलने के बाद मेहमान बांग्लादेश की टीम बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से ग्वालियर में होने वाली टी 20 सीरीज के लिए रवाना हो गई।

मेहमान टीम के टी 20 सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी बांग्लादेश और बाकी खिलाड़ी दिल्ली के रास्ते ढाका के लिए उड़ान भरी।

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मंगलवार को मैच पूरा होने के बाद चार्टर्ड प्लेन और फ्लाइट से दिल्ली और मुंबई अपने-अपने घर को जा चुके हैं।

जबकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप बुधवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। वे रामलला मंदिर दर्शन के लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मेहमान बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी दो चरणों में शहर से रवाना हुए। पहली बस में टी 20 सीरीज के खिलाड़ी हैं जो चार्टर्ड प्लेन से ग्वालियर जा गए।

वहीं, दूसरी बस में बांग्लादेश टीम के पांच खिलाड़ी स्वदेश ढाका के लिए दिल्ली से उड़ान भरेंगे।

उन्होंने बताया कि भारतीय टीम की तरह ही मेहमान टीम बांग्लादेश को भी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से विदाई दी गई।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें