Move to Jagran APP

बांदा: विकास भवन में अचानक डीएम को देख मची अफरा-तफरी, DPRO सहित 43 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

जिलाधिकारी अनुराग पटेल मंगलवार को सुबह सवा 10 बजे अचानक विकास भवन पहुंच गए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी डा.रवि किशोर त्रिवेदी के आफिस से निरीक्षण शुरू किया तो अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में डीएम को बड़ी संख्या में कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 08:09 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 08:09 PM (IST)
बांदा: विकास भवन में अचानक डीएम को देख मची अफरा-तफरी, DPRO सहित 43 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
निरीक्षण के समय लिपिक से गायब डीपीआरओ के बारे में जानकारी लेते डीएम अनुराग पटेल।

बांदा, जागरण संवाददाता। जिलाधिकारी के निरीक्षण में मंगलवार को विकास भवन के सभी कार्यालयों में तैनात अफसर और कर्मचारियों की पोल खुल गई। सुबह सवा दस बजे जिला विकास अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी सहित 43 अफसर व कर्मी गैरहाजिर मिले। इससे खफा डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन काट दिया। साथ ही 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब किया है।

loksabha election banner

जिलाधिकारी अनुराग पटेल मंगलवार को सुबह सवा 10 बजे अचानक विकास भवन पहुंच गए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी डा.रवि किशोर त्रिवेदी के आफिस से निरीक्षण शुरू किया तो अफरा-तफरी मच गई। अन्य दफ्तरों के बाबुओं ने फोन से साथी कर्मचारियों व अधिकारियों को निरीक्षण की जानकारी दी, लेकिन फिर भी कई लोग नहीं पहुंच पाए। जिला विकास अधिकारी कार्यालय  में डीडीओ डा.रवि किशोर त्रिवेदी सहित उर्दू अनुबादक राबिया बेगम, चालक रामबरन सिंह, अशोक कुमार निगम अनुपस्थित मिले। निरीक्षण कर डीएम निकले तो डीडीओ हाजिर हो गए। उन्होंने डीडीओ सहित सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने व स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, लिपिक  गीता कुशवाहा, डीपीएम वंश बहादुर ङ्क्षसह, शिवा दमेले,इरफान अहमद, महेंद्र कुमार, मिथलेश द्विवेदी गायब मिलीं। इन सभी का वेतन काटते हुए जवाब मांगा।  समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता ङ्क्षसह, लिपिक  फूलचंद्र, रज्जू ङ्क्षसह,  अवधेश कुमार गुप्ता, अनूप तिवारी गायब रहे। उपायुक्त खाद्य कार्यालय में उपायुक्त खाद्य  राधेश्याम अनुपस्थित मिले।  ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग व पीएमजीएसवाई कार्यालय के निरीक्षण एक्सईएन रजनीश कुमार,लिपिक राजेश कुमार निगम,चालक हीरा लाल, रामखिलावन,  नीलम वर्मा तथा  मीरा देवी  एवं पीएमजीएसवाई में लिपिक ऋषि साहू, रती अहिरवार,चपरासी रहमत हुसैन  तथा अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में एसई सुरेश चंद्र अनुपस्थित मिले। उपदुग्धशाला विकास अधिकारी के यहां निरीक्षण में उपदुग्धशाला विकास अधिकारी रामशरण प्रजापति आफिस में अनुपस्थित मिले।  मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक मत्स्य ज्ञानेंद्र ङ्क्षसह गायब रहे।  जिला पूर्ति कार्यालय में डीएसओ उबैदुर्ररहमान निरीक्षण के समय हाजिर हुए। परियोजना अधिकारी नेडा कार्यालय में  पीओ ओपी शुक्ला, लिपिक सुखराम ङ्क्षसह अनुपस्थित मिले।  जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में जिला कृषि अधिकारी डा. प्रमोद कुमार व एआर कापरेटिव कार्यालय में एआर राजेश कुमार,  सहकारी निरीक्षक अरूण कुमार तिवारी, ग्राम सेवक कृषि खुर्शीद आलम व हरिश्चंद्र अनुपस्थित मिले। कौशल विकास मिशन में  एमआइएस मैनेजर रामबदन पटेल तथा मोहम्मद शरीफ गैरहाजिर रहे। मनरेगा में  वरिष्ठ सहायक मो. सगीर व  जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में लिपिक शफीक खान,गजनफर हसन मौके पर नहीं मिले। डीएसटीओ के यहां  अपर सांख्यकीय अधिकारी देव आनंद अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

गंदे शौचालय देख हुए नाराज : डीएम अनुराग पटेल ने विकास भवन में गंदे शौचालय और दफ्तर देख कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने डीडीओ डा.रवि किशोर त्रिवेदी से सभी सार्वजनिक शौंचालयों की साफ-सफाई प्रतिदिन कराने को कहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.