Move to Jagran APP

शहादत को नमन, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रोया हर नयन

पुलवामा कांड को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा। रविवार को भी शहर के तमाम हिस्सों में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। वहीं शहर में जगह-जगह लोगों ने शहादत को नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 01:46 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 01:46 AM (IST)
शहादत को नमन, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रोया हर नयन
शहादत को नमन, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रोया हर नयन

जागरण संवाददाता, कानपुर : पुलवामा कांड को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा। रविवार को भी शहर के तमाम हिस्सों में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। वहीं शहर में जगह-जगह लोगों ने शहादत को नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया।

loksabha election banner

कानपुर क्लब में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में स्टेशन कमांडर और कानपुर क्लब के चेयरमैन ब्रिगेडियर नवीन सिंह, क्लब के सचिव रिषी कत्याल, कमल चांडक, उत्कर्ष गोयल आदि मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय ¨हदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में बारा सिरोही में सब्जी मंडी से शहीद प्रदीप सिंह यादव के घर तक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें रामजी मिश्रा, शिवम शर्मा, शिवम कमल आदि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय स्वतंत्र संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन के द्वारा कार्यालय में सामूहिक रूप से मंडन संस्कार कराया गया। सुषमा सोनकर, नरेंद्र मोहन सोनकर, राजेश बाजपेयी मौजूद रहे। राष्ट्रीय हनुमान सेना के विजय राठौर, रमन कुमार, विनोद जयसवाल, विजय शंकर ने तिलियाना चौराहे से घंटाघर भारतमाता मंदिर तक मार्च निकाला। न्यू इंडिया चर्च आफ गॉड गो¨वद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह ने शहीद सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा व प्रार्थना कराई। श्री अग्रसेन सभा ने केडीए चौराहे से अग्रसेन चौक तक कैंडल मार्च निकाला। बाबन दास, लोकेश बंसल, नवनीत गोयल व पुनीत शामिल रहे। काली मठिया मोतीझील पर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए पंडित नरेश शास्त्री, पार्षद शरद मिश्रा, बाबूराम, जेके चौरसिया ने यज्ञ किया। शेखपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। सोनेलाल यादव, कमलेश निषाद, अजीत दिवाकर, लाखन व मोनू शामिल हुए। जन जागृति मंच के तत्वावधान में सरसैया घाट पर हवन एवं तर्पण का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष विनोद मिश्र, सुरेश गुप्ता, उपस्थित रहे। गौड़ ब्राह्माण समाज द्वारा फूलबाग स्थित बाल भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रीचंद्र आडामा, नरेश शर्मा, विजय शर्मा, राजेश गौड़ उपस्थित रहे। सुखधाम सोसाइटी के तत्वावधान में सीएसए अंबेडकर प्रतिमा पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बहनों द्वारा किया गया। पूनम द्विवेदी, अर्पिता सिंह, गौरवी द्विवेदी, मंजुला, रचना, ज्योति उपस्थित रहे। सोशल पीस कमेटी द्वारा परेड में कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बारा रबीउल अव्वल कमेटी ने बाबूपुरवा साबिर का मैदान से कैंडिल मार्च निकाला। नईम शेरु, आलम वारसी, सैयद शादाब आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने र्करही से बर्रा बाईपास तक कैंडल मार्च निकाला। दुर्गेश ¨सह चौहान, गौरांग भारतीय, सौरभ शुक्ला, आदि थे। संजय नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और नई चुंगी जाजमऊ पर आतंकवाद का पुतला फूंका। इरशाद शेख मोनू, मौलाना नूरूल हुददा, पूर्व पार्षद राजीव शामिल रहे।

सरहद पर लड़ने को तैयार पूर्व सैनिक

कानपुर : पूर्व सैनिक हथियार लेकर सरहद पर जाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार है। बस सरकार इशारा करे। इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के सम्मेलन में पूर्व सैनिक गुस्से में दिखे। सम्मेलन का शुभारंभ संगठन के चेयर पर्सन मेजर जनरल सतबीर ¨सह ने किया। उन्होंने कहा कि पुलवामा में वीर सैनिकों पर कायराना हरकत की गई। इस अवसर पर सुदेश गाउर, अवतार ¨सह चावला, आरपी प्रजापति, कामेश्वर पांडे, डीसी गुप्ता आदि मौजूद रहे। शिक्षण संस्थानों में दी श्रद्धांजलि

कानपुर: बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बीएनएसडी बालिका विद्यालय, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन, जीएनके विद्या-शिशु मंदिर, जीएनके इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ.अंगद सिंह, डॉ.ममता तिवारी, मंजू शुक्ला, बीएन खन्ना, आरके टंडन आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन शहीद सैनिकों के परिजनों को एक-एक दिन का वेतन देकर आर्थिक मदद देगा। ऑल टीचर्स-इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया पार्क में एकत्रित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नीरज तिवारी, मंडलीय मंत्री अखिलेश यादव, कुलदीप सैनी आदि मौजूद रहे। नंदलाल खन्ना विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विष्णुपुरी में छात्रों व शिक्षकों ने विद्यालय गेट से कंपनी बाग तक कैंडल मार्च निकाला। एनएलके ग्रुप के निदेशक डॉ.अभिषेक चतुर्वेदी, ज्ञान सिंह, आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.