आजादी के अमृत महोत्सव में पहल, अब शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में निश्शुल्क होंगे मांगलिक कार्य

कानपुर शहर में युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से 16 जनवरी से शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के घरों में निश्शुल्क यज्ञोपवीत नामकरण जन्मोत्सव विवाह व पूजन कराने की पहल की शुरुआत की जा रही है ।